Maharashtra Politics: 'सुंदरता देखकर आदित्य ठाकरे ने...', एकनाथ शिंदे गुट के विधायक के दावे पर भड़कीं प्रियंका चतुर्वेदी
Uddhav Thackeray: एकनाथ शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने अपने एक बयान में आदित्य ठाकरे और सांसद प्रियंका चतुर्वेदी को लेकर बड़ा दावा किया है. जानिए क्या है पूरा मामला?

Uddhav Thackeray Faction MP Priyanka Chaturvedi: शिवसेना (ठाकरे समूह) पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने ठाणे में हिंदी भाषी कार्यकर्ताओं की एक सभा को संबोधित करते हुए शिंदे समूह पर हमला किया. इस समय, ठाकरे गुट की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुवेर्दी ने भी शिंदे गुट के विधायकों को गद्दार बताया. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिंदे गुट के विधायक संजय शिरसाट ने बड़ा दावा किया है. संजय शिरसाट ने कहा, "आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुवेर्दी की खूबसूरती देखी और उन्हें राज्यसभा सांसद बना दिया." यह दावा करते हुए उन्होंने ठाकरे समूह के नेता चंद्रकांत खैरे का भी जिक्र किया. अब इस पर खुद प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रतिक्रिया दी है.
सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा?
उन्होंने ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'मुझे यह बताने के लिए किसी गद्दार की जरूरत नहीं है कि मैं कैसी दिखती हूं और मैं जहां हूं वहां क्यों हूं. जिसने 50 बक्सों के लिए अपनी आत्मा और ईमानदारी बेच दी. संजय शिरसाट राजनीति और महिलाओं पर अपने विचारों में व्यापक बीमारी का एक आदर्श उदाहरण हैं. वह निश्चित रूप से अपनी टिप्पणियों के माध्यम से अपना अश्लील चरित्र प्रदर्शित करते हैं, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि बीजेपी ने उन्हें अपने साथ रखा है.'
मी कशी दिसते आणि मी जिथे आहे तिथे का आहे हे मला एका गद्दार व्यक्तीने सांगायची गरज नाही, ज्याने 50 खोक्यांसाठी आपला आत्मा आणि प्रामाणिकपणा विकला.
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) July 30, 2023
संजय शिरसाट हे राजकारण आणि महिलांबद्दलच्या त्यांच्या विचारांमधील व्यापक आजाराचे एक उत्तम उदाहरण आहे, ते त्यांच्या टिप्पण्यांमधून…
संजय शिरसाट ने क्या बयान दिया था?
एकनाथ शिंदे गुट के विधायक ने कहा था, ''प्रियंका चतुर्वेदी ने ठाणे की एक सभा में अपने भाषण में कहा कि गद्दारों को कोई माफी नहीं है. प्रियंका चतुवेर्दी असल में कांग्रेस की प्रवक्ता थीं. वहां से वह शिवसेना में शामिल हो गए. उस वक्त हमारे वरिष्ठ नेता चंद्रकांत खैरे ने उस वक्त बहुत ही भयानक बयान दिया था. संजय शिरसाट ने कहा, ''खैर ने कहा कि आदित्य ठाकरे ने प्रियंका चतुवेर्दी की खूबसूरती देखी और उन्हें राज्यसभा सीट दे दी.''
ये भी पढ़ें: Maharashtra: लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में BJP को मिलेंगे कितने प्रतिशत वोट, CNX सर्वे में हुआ बड़ा खुलासा