इस कपल को महाराष्ट्र से फिलीपीन खींच लाई मौत

Published by: पीटीआई- भाषा
Image Source: pexels

फिलीपीन में छुट्टियां मनाने गए महाराष्ट्र के एक दंपति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई

Image Source: abplive ai

पालघर जिले के वसई में सेंट थॉमस चर्च के मुख्य पादरी ने बताया कि घटना 10 मई को फिलीपीन के बाडियान की है

दोपहिया वाहन पर सवार जेराल्ड परेरा और उनकी पत्नी प्रिया को एक ट्रक ने टक्कर मार दी

Image Source: pexels

जिसके बाद वे बिजली के खंभे से जा टकराए

Image Source: pexels

उसके बाद प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई

Image Source: ABPLIVE AI

वहीं जेराल्ड को गंभीर अवस्था में फिलीपीन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया

उन्होंने बताया कि परेरा दंपति वसई के सांडोर इलाके में रहते थे

दंपति के परिवार में उनका बेटा और बेटी हैं

चर्च के पदाधिकारियों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने का इंतजार है