Sharad Pawar News: शरद पवार के इस्तीफे ने सांसद बेटी और पत्नी को क्यों नहीं चौंकाया, जानिए पूरा मामला
Sharad Pawar Resign: एनसीपी चीफ शरद पवार ने अपने इस्तीफे से सबको चौंका दिया है. लेकिन पवार के इस्तीफे के दौरान सुप्रिया सुले और प्रतिभा पवार की प्रतिक्रिया सामान्य रही.

Sharad Pawar Resignation News: एनसीपी नेता शरद पवार ने मंगलवार को पार्टी अध्यक्ष अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की घोषणा करके सबको चौंका दिया. मगर शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और पत्नी प्रतिभा पवार की प्रतिक्रिया सामान्य थी. शरद पवार ने अपनी आत्मकथा 'लोक मांझे सांगाती' के दूसरे संस्करण के विमोचन कार्यक्रम में कहा, 1 मई 1960 से 1 मई 2023 तक के लंबे राजनीतिक करियर के बाद एक कदम पीछे हटना जरूरी है. इसलिए मैंने पार्टी के अध्यक्ष पद से हटने का फैसला किया है.
क्या बोले शरद पवार?
दैनिक भास्कर के अनुसार, शरद पवार ने कहा, 'राजयसभा में मेरा तीन साल का कार्यकाल बाकी है. मैं अब चुनाव नहीं लडूंगा.' इसके बाद समर्थक और पार्टी के तमाम नेताओं ने फैसले पर फिर से विचार करने का अनुरोध किया. हालांकि, शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने कहा कि उन्होंने जो फैसला किया है, वे उस पर अडिग हैं और वापस नहीं लेंगे, इसलिए दबाव न डालें. मगर कुछ देर बाद ही अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल समेत कई पार्टी नेताओं ने शरद पवार के घर जाकर उन्हें मनाने की कोशिश की. इसके बाद अजित ने कहा शरद पवार अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे.
कार्यकर्ताओं ने की ये मांग
बता दें, कल शरद पवार ने जब पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया तो एनसीपी में खलबली मच गई और तमाम कार्यकर्ता और नेता इस फैसले का विरोध करने लगे. इसके बाद एनसीपी कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सुले अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए अपने पिता से बात करें. लेकिन अजीत पवार ने हस्तक्षेप किया और अपने चचेरे भाई को कुछ भी न बोलने का सुझाव दिया. अजीत पवार ने कहा, "मैं उनका बड़ा भाई हूं और इसलिए मैं उन्हें यह सुझाव दे रहा हूं."
ये भी पढ़ें: NCP चीफ के तौर पर सुप्रिया सुले की राह शरद पवार ने यूं की आसान, अजित पवार के पर कतरे?
Source: IOCL





















