फ्लाइट में बम रखने की झुठी खबर फैलाने के मामले में नाबालिग हिरासत में, क्या है मामला?
Bomb Threat News: मुंबई से दिल्ली जा रहे इंडिगो विमान को बम की धमकी मिलने के बाद अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया, बाद में पता चला कि यह एक झूठी खबर थी. जांच के बाद एक नाबालिग को हिरासत में लिया है.
Flight Bomb Threat: मुंबई से दिल्ली जाने वाले इंडिगो विमान को बम की धमकी मिलने के बाद मंगलवार की रात को अहमदाबाद डायवर्ट कर दिया गया, लेकिन बाद में पता चला कि यह एक झूठी खबर थी.
मुंबई जोन 8 डीसीपी मनीष कलवानिया ने बताया कि हमारी टीम छत्तीसगढ़ जाकर X हैंडल के यूजर से पूछताछ की. पता चला कि उसके X हैंडल से एक नाबालिग लड़के ने इंडिगो फ्लाइट के X हैंडल पर बम रखने की धमकी दी थी.
14 अक्टूबर को आया था थ्रेट मैसेज
11 वीं क्लास में पढ़ने वाले राजनांदगांव नाबालिग छात्र को आज जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया गया, जहां उसे हिरासत में भेजा गया. वहीं जिस शख़्स का मोबाइल फोन और X हैंडल इस्तेमाल किया गया उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. मुंबई सहार पुलिस स्टेशन की हद में मुंबई एयरपोर्ट स्थित 14 अक्टूबर की सुबह इंडिगो फ्लाइट के X हैंडल पर कई बार थ्रेट मैसेज आया था. मैसेज में फ्लाइट में बम रखे होने और सबके मरने की खबर दी गई थी. जिसको लेकर मुंबई के सहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद जांच शुरू की गई.
इस दौरान इंडिगो की तीन फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया था. इस जांच के दौरान पुलिस ने कई राज्यों में जांच शुरू की. जांच में यह बता चला कि X हैंडल पर आया हुआ मैसेज छत्तीसगढ़ से भेजा गया है. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग को हिरासत में लिया और X हैंडल के मालिक फजरुद्दीन निर्बान (30) को गिरफ्तार कर लिया, जबकि नाबालिग को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. दोनों छत्तीसगढ़ से हैं और दोनों एक ही गांव के हैं.
दरसअल बम रखने का मैसेज तीन बार आया था, जिसमें 2 बार इंडिगो फ्लाइट के X हैंडल पर और एकबार एयर इंडिया की फ्लाइट X हैंडल पर आया था.
ये भी पढ़ें: Exclusive: चर्चित IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की पॉलिटिक्स में एंट्री, इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव