Maharashtra Lok Sabha Election Result Live: महाराष्ट्र की सबसे हॉट सीट पर अजित पवार को बड़ा झटका, शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले की जीत
Maharashtra Lok Sabha Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में आज लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. राज्य में 48 सीटें हैं. अहम मुकाबला महायुति और महाविकास अघाड़ी गठबंधन के बीच है.

Background
Lok Sabha Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में पांच चरणों में हुए लोकसभा चुनाव के बाद आज नतीजों की बारी है. आज राज्य में 48 लोकसभा सीटों के नतीजे सामने आएंगे. अबसे थोड़ी ही देर में वोटों की गिनती शुरू होगी. महाराष्ट्र में दो गठबंधनों के बीच कड़ा मुकाबला है. राज्य में महायुति और महाविकास अघाड़ी आमने-सामने है. आज MVA और NDA के उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है. किसके सिर जीत का शेहरा सजेगा और किसके हिस्से में उदासी आएगी अबसे थोड़ी ही देर में साफ हो जाएगा.
यूं तो एग्जिट पोल के ज्यादातर आंकड़ों के अनुसार देश में दोबारा से NDA की सरकार बन रही है, लेकिन महाराष्ट्र में 'इंडिया' गठबंधन ने महायुति को बड़ा झटका दिया है. एबीपी सी-वोटर एग्जिट पोल के अनुसार महाराष्ट्र में NDA को सीटों के लिहाज से बड़ा नुकसान हुआ है. एबीपी सी वोटर एग्जिट पोल के अनुसार 'इंडिया' गठंबधन को 23 से 25 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं एनडीए यानी महायुति को 22 से 26 सीटें मिल सकती हैं.
महाराष्ट्र में इन VIP सीटों पर रहेगी सभी की नजर
नारायण राणे (Narayan Rane), नितिन गडकरी (Nitin Gadkari), पीयूष गोयल, सुप्रिया सुले (Supriya Sule), सुनेत्रा पवार, उज्जवल निकम, श्रीकांत शिंदे, वर्षा गायकवाड, पंकजा मुंडे, नवनीत राणा, उदयनराजे भोसले, सुनील तटकरे, प्रकाश आंबेडकर, इम्तियाज जलील और छत्रपति शाहू महाराज VIP उम्मीदवारों की लिस्ट में टॉप पर हैं.
कौन कितनी सीटों पर लड़ रहा चुनाव?
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (MVA) में शिवसेना (यूबीटी) 48 सीटों में से 21 पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस (Congress) 17 पर चुनाव लड़ रही है और एनसीपी (शरदचंद्र पवार) 10 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. अगर महायुति की बात करें बीजेपी (BJP) महाराष्ट्र में 28, शिवसेना शिंदे गुट 14, एनसीपी अजित पवार गुट पांच और राष्ट्रीय समाज पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें: Poll Diary: नतीजों से पहले महाराष्ट्र की सभी 48 सीटों का एग्जिट पोल...कहां किसकी जीत का अनुमान?
Maharashtra Election Result Live: महाराष्ट्र में बीजेपी से आगे कांग्रेस
महाराष्ट्र के रुझानों ने हैरान कर दिया है. चुनाव आयोग के रुझान के अनुसार, बीजेपी से आगे कांग्रेस दिख रही है. कांग्रेस ने 12 सीटों पर बढ़त बनाई हुई है तो वहीं बीजेपी 11 सीटों पर आगे चल रही है.
Maharashtra Election Result Live: हार के बाद शिंदे गुट के नेता ने की रिकाउंटिंग की मांग
महाराष्ट्र की मुंबई नार्थ वेस्ट लोकसभा सीट से शिवसेना उद्धव गुट के अमोल कीर्तिकर सिर्फ 2000 वोटों के अंतर से जीते हैं जबकि शिवसेना शिंदे गुट के रवींद्र वायकर को हार मिली है. मामूली अंतर से हार के बाद शिंदे गुट के उम्मीदवार रवींद्र वायकर ने अब मुंबई इस सीट पर दोबारा काउंटिंग की मांग की है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























