कांग्रेस नेता भाई जगताप के 'बिगड़े बोल' के खिलाफ ECI पहुंची BJP, पत्र देकर दर्ज कराई आपत्ति
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस नेता भाई जगताप ने विवादित बयान दे दिया था. अब उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

Maharashtra News: बीजेपी नेता किरीट सोमैया (Kirit Somaiya) ने चुनाव आयोग को लेकर अपशब्द कहने के मामले में कांग्रेस नेता भाई जगताप (Bhai Jagtap) के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. किरीट सोमैया ने चुनाव आयोग के पास शिकायत दर्ज कराई है. भाई जगताप ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में निर्वाचन आयोग को लेकर आपत्तिजनक बात कही थी.
बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त के नाम चिट्ठी में लिखा है, ''महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजों के मद्देनजर कांग्रेस विधायक भाई जगताप ने चुनाव आयोग को बदनाम करने की मुहिम शुरू कर दी है. जगताप ने चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री जी का पालतू कुत्ता बताया. आपसे अनुरोध है कि इस तरह से चुनाव आयोग का अपमान करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.''
निर्वाचन आयोग पर कह दी थी यह बात
पिछले दिनों ने भाई जगताप ने कहा था, ''मैं अकेला नहीं हूं. 45-47 साल मैंने राजनीति में निकाले. महाराष्ट्र में इस तरह के नतीजे जोकि ऐसा कुछ है ही नहीं है. ना ही ऐसा कोई काम किया है और ना ही केंद्र ने काम किया है. लोकसभा में छह महीने पहले एक निर्णय आता है और वह लोगों का निर्णय आता है. अचानक सारी चीजें हुईं हैं. मैं पहले से कहते आया हूं कि यह ईवीएम का खेल है. आज नहीं तो कल बातचीत होनी चाहिए. जैसा कांग्रेस ने मांग उठाई है कि बैलट पेपर से चुनाव कराया जाए. लोकतंत्र पर सवाल उठता है तो सरकार और निर्वाचन आयोग को जवाब देना चाहिए. निर्वाचन आयोग तो कुत्ता है नरेंद्र मोदी जी के बंगले के बाहर बैठता है.''
बीजेपी की धुलाई मशीन में हो गए साफ - भाई जगताप
कांग्रेस नेता यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि एजेंसियों का निर्माण लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए किया गया है लेकिन एजेंसियों का दुरुपयोग पूरे देश में हो रहा है जो कांड हो रहे हैं. कांड शब्द इसलिए इस्तेमाल कर रहा हूं क्योंकि जो मंत्री पद के लिए लड़ाई-झगड़े कर रहे हैं. जिनपर इन लोगों ने आरोप लगाए थे, इनकी धुलाई मशीन में ये क्लीन हो गए.
ये भी पढ़ें- 'मुसलमान को डराने की...', नितेश राणे के बयान पर बोला मुस्लिम समुदाय
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















