भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच निशिकांत दुबे का बड़ा बयान, 'लेकिन अब यह लगता है कि...'
India Pakistan News: झारखंड से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा, "अब ये लगता है तकदीर बदलना मुमकिन है, कश्मीर की घाटी की तस्वीर बदलना मुमकिन है."

Nishikant Dubey on India Pakistan News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष के मद्देनजर पूरा देश यही कामना कर रहा है कि भारतीय सेना अमर रहे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे. इसी क्रम में गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पर एक शायरी पोस्ट कर सेना और पीएम मोदी की तारीफ की है. उन्होंने लिखा है, "नामुमकिन सा काम था, लेकिन पाकिस्तान को तोड़ने पर मोदी है तो मुमकिन है."
डॉ. निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "लेकिन अब ये लगता है तकदीर बदलना मुमकिन है, कश्मीर की घाटी की तस्वीर बदलना मुमकिन है. नामुमकिन सा काम था ये लेकिन पाकिस्तान को तोड़ने पर 'मोदी है तो मुमकिन है'."
लेकिन अब ये लगता है
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 10, 2025
तकदीर बदलना मुमकिन है,
काश्मीर की घाटी की
तस्वीर बदलना मुमकिन है,,
नामुमकिन सा काम था ये
लेकिन पाकिस्तान को तोड़ने
पर 'मोदी है तो मुमकिन है',,
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















