Lok Sabha Elections 2024: झारखंड में इन पार्टियों में बढ़ी सियासी तकरार, लोकसभा चुनाव आते ही दिखने लगी गुटबाजी
Jharkhand Politics: धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी का मुकाबला महागठबंधन की ओर से कांग्रेस करेगी. ऐसे में कांग्रेस यहां गुटबाजी से उबर नहीं पा रही है और पार्टी यहां कई गुटों में बंटी हुई है.

Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी झारखंड में महाजनसंपर्क अभियान से 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए शंखनाद कर दिया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई दिग्गज झारखंड में बीजेपी के पक्ष में माहौल बनाने की कोसिश कर रहे हैं. वहीं विपक्ष भी एकजुट होकर 2024 में बीजेपी को रोकने के लिए कमर कस ली है.
दरअसल, झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन पार्टी के नेताओं के साथ 2024 के लिए चुनावी रणनीति तैयार कर चुके हैं. वहीं कांग्रेस के झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय अपने नेताओं के साथ चुनावी तैयारी पर चर्चा कर रहे हैं. वहीं इन तैयारियों के बीच तीनों प्रमुख पार्टियों में धनबाद में घमासान मचा हुआ है. बता दें कि, यहां दूसरी पार्टी से नहीं, बल्कि अपनों के बीच ही बवाल मचा हुआ है.
धनबाद में कई गुटं में बंटी कांग्रेस
गौरतलब है कि, धनबाद लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी का मुकाबला महागठबंधन की ओर से कांग्रेस करेगी. ऐसे में कांग्रेस यहां गुटबाजी से उबर नहीं पा रही है और पार्टी यहां कई गुटों में बंटी हुई है. आप पार्टी की स्थिति इस एक घटना से जान सकते हैं. बता दें कि, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर 18 मई को धनबाद जिला कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कर रहे थे, तभी रणधीर वर्मा चौक पर शेख गुड्डू अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह का पुतला जला रहे थे.
इन नेताओं के बीच खींचतान जारी
दरअसल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह जिलाध्यक्ष ने शेख गुड्डू के खिलाफ जांच कमेटी बनाई. कमेटी ने रिपोर्ट दी कि शेख गुड्डू ने पार्टी विरोधी कार्य किया है और यह अनुशासनहीनता है. प्रदेश कांग्रेस के कई पदाधिकारी भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से संलिप्त हैं. शेख गुड्डू को छह साल के लिए निष्कासित करने की अनुशंसा की गई, लेकिन प्रदेश कांग्रेस ने कार्रवाई नहीं की. दूसरी ओर शेख गुड्डू ने कतरास में मिलन समारोह कर कई लोगों को कांग्रेस में शामिल कराया. इसमें प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह व युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज शामिल हुए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























