Naxalites Arrested: खूंटी में हथियारों के साथ 3 नक्सली गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने का बना रहे थे प्लान
Khunti News: झारखंड के खूंटी में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के 3 हार्डकोर नक्सलियों (Naxalites) को गिरफ्तार किया है.

Jharkhand Three Naxalites Arrested in Khunti: झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Khunti) जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (PLFI) के 3 हार्डकोर नक्सलियों (Naxalites) को मंगलवार को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 2 पिस्टल (Pistol) और कारतूस सहित कई कागजात बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार नक्सलियों में ललित तोपनो, अलबर्ट तोपनो और नीरज लुगून शामिल हैं. ये तीनों खूंटी जिले के तोरपा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बड़ी घटना को अंजाम देने का था प्लान
तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी (Om Prakash Tiwari) ने बताया कि ये तीनों तोरपा थाना क्षेत्र के बडरू टोली से सरना टोली के बीच निमार्णाधीन मकान के पास बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जुटे थे. सूचना मिलते ही बाद एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने छापामारी कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इन तीनों के खिलाफ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगभग एक दर्जन मामले दर्ज हैं.
हाल ही में धरा गया था कुख्यात नक्सली अमरु पूर्ति
गौरतलब है कि, इस महीने खूंटी जिले की पुलिस ने अब तक 10 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. सोमवार को पीएलएफआई के ही कुख्यात नक्सली अमरु पूर्ति को गिरफ्तार किया था. अमरू पूर्ति इलाके में दहशत का पर्याय बना हुआ था. उसपर 4 लोगों की हत्या का इल्जाम है. इसके अलावा लूट और रेप समेत कुल 8 मामलों में आरोपी था. पिछले कई वर्षो से फरार अमरू की लंबे समय से तलाश चल रही थी.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Board Exam Results 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, मैट्रिक में 95.5 प्रतिशत रहा परिणाम
Jharkhand Board 10th & 12th Results Results 2022: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित, इन चार आसान स्टेप्स में ऐसे करें चेक
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















