झारखंड के गिरिडीह में होली के जुलूस के दौरान 2 समूहों में झड़प, कई दुकानों में लगाई आग
Giridih News: पुलिस के मुताबिक यह घटना घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया.

Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले में शुक्रवार (14 मार्च) को होली जुलूस के दौरान दो समूहों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए. इस दौरान कम से कम तीन दुकानों में कथित तौर पर आग लगा दी गई. साथ ही कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. पुलिस ने यह जानकारी दी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना होली पर घोडथंबा में उस समय हुई जब एक समूह ने होली के जुलूस का इलाके से गुजरने का विरोध किया, जिसके बाद झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किया. उन्होंने बताया कि फिलहाल पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.
#WATCH | Giridih, Jharkhand: Smita Kumari, Deputy Development Commissioner, says, " During the Holi celebrations, some anti-social elements tried to disturb law and order, but now the situation is under control...as per the information we have received, some anti-social elements… https://t.co/Jqs1sKyNjU pic.twitter.com/B71xpROIwf
— ANI (@ANI) March 14, 2025
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात
वहीं इस घटना को लेकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि इलाके में शांति बहाल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. स्थिति नियंत्रण में है और इस पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
कुछ गाड़ियों में लगी आग
वहीं इस मामले को लेकर डिप्टी डेवलपमेंट कमिश्नर स्मिता कुमारी ने कहा, "होली समारोह के दौरान कुछ असामाजिक तत्वों ने कानून-व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. हमें मिली जानकारी के अनुसार, कुछ असामाजिक तत्वों ने कुछ वाहनों में आग लगा दी. कुछ दुकानों को भी शरारती तत्वों द्वारा आग के हवाले किया गया है. घटना का कारण जानने के लिए जांच की जा रही है."
ये भी पढ़ें
Holi 2025: झारखंड में हर्षोल्लास से मनाई गई होली, BJP ऑफिस में नेताओं ने उड़ाया गुलाल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















