Jharkhand Election: नीतीश कुमार की JDU ने उलझाया BJP-आजसू का गणित? सीट शेयरिंग पर आई ये खबर
Jharkhand Election 2024: झारखंड में बीजेपी ने गठबंधन सहयोगियों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की बात तो कही है लेकिन सीट शेयरिंग पर माथापच्ची जारी है. अब तक फाइनल सहमति नहीं बनी है.
Jharkhand News: झारखंड में जेडीयू और बीजेपी के बीच सीटों को लेकर बातचीत जारी है. सूत्रों की मानें तो जेडीयू पांच से ज्यादा सीटें मांग रही है लेकिन बीजेपी सिर्फ दो सीटें ही देने को तैयार है. झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने अकेले 25 सीटें जीती थी.
सूत्रों के मुताबिक, जेडीयू जिन सीटों पर दावेदारी कर रही है उनमें देवघर, तमाड़, मांडू, जरमुंडी, छतरपुर, बाघमारा, गढ़वा, और जमशेदपुर पूर्वी शामिल है. उधऱ, जेडीयू ने गोपालकृष्ण पातर उर्फ़ राजा पीटर जेडीयू में शामिल हो गए हैं. राजा पीटर तमाड सीट से जेडीयू के प्रत्याशी हो सकते हैं.
आजसू के साथ कितनी बढ़ी बात?
सूत्रों ने ये भी बताया कि जेडीयू की सक्रियता से बीजेपी और आजसू के बीच सीट शेयरिंग का मामला फाइनल नहीं हो पा रहा है. झारखंड की तमाड़ सीट पर जेडीयू ने दावा ठोका है. जबकि आजसू भी झारखंड की तमाड़ सीट को अपने खेमे में लेना चाहती है. सरयू राय को जेडीयू जमशेदपुर पूर्वी से चुनाव लड़ाना चाहती है.
बीजेपी की राज्य इकाई आजसू को 9 से ज्यादा सीट देने के पक्ष में नहीं है जबकि आजसू प्रमुख सुदेश महतो 11 सीट से कम पर मानने को तैयार नहीं दिख रहे. इन मसलों का हल करने के लिए बीजेपी आजसू के बीच समन्वय बैठक होने के आसार हैं. यह बैठक इसी हफ्ते दिल्ली में हो सकती है.
चिराग पासवान पहले ही कर चुके हैं इशारा
एनडीए के एक अन्य सहयोगी एलजेपी-रामविलास ने झारखंड में गठबंधन से इनकार नहीं किया है लेकिन यह भी कहा है कि अगर सीटों पर बात नहीं बनी तो वह अकेले चुनाव लड़ेगी. हाल ही में पार्टी नेता चिराग पासवान ने कहा था कि बीजेपी के साथ बातचीत सकारात्मक हुई तो हमारी पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी. अगर बातचीत का नतीजा सकारात्मक नहीं निकला तो पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अकेले चुनाव लड़ने में भी सक्षम है.
बता दें कि सीट साझेदारी की चर्चाओं की बीच चुनाव की तैयारियों में भी जुट गई है. बीजेपी राज्य में परिर्वतन यात्रा निकाल रही है जिसका समापन कल यानी 2 अक्टूबर को होगा जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे. वह हजारीबाग में रैली को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें- Seraikela Train Derail: अब झारखंड के सरायकेला में ट्रेन हादसा, बेपटरी हुई मालगाड़ी, रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त