Watch: खराब सड़क के विरोध में गंदे पानी से विधायक ने किया स्नान, निशिकांत दूबे ने यूं किया पलटवार
गोड्डा के महागामा से विधायक दीपिका पांडे सिंह ने खराब सड़क बनवाने के लिए अनोखे तरीके से विरोध किया.

Godda News: झारंखड स्थित गोड्डा के महागामा से विधायक दीपिका पांडे सिंह ने मंगलवार को खराब सड़क बनवाने के लिए अनोखे तरीके से विरोध किया. विधायक सड़क पर बैठ गंदे पानी मे स्नान करने लगीं. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग 133 मेहरमा, पिरोजपुर सिंधु कान्हू चौक पर सड़क की स्थिति लंबे समय से खराब है. इस सड़क पर आए दिन दुर्घटना होती रहती है. हाालंकि अब तक इस सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई.
विधायक ने कहा कि लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा अश्वासन के बाबजूद सड़क नही बन पा रहा. इस सड़क पर राज्य सरकार की कोई जवाबदेही नही है. बाबजूद इसके हमने कई दफा सड़क को बनवाया पर इसका स्थाई समाधान अब तक नही निकल पाया.
उन्होंने कहा कि अब जब तक कि समाधान नही होगा हम इस धरने से नही उठेंगे. विधायक ने कहा कि सांसद निशिकांत दुबे ने कहा था कि गंगा का पानी गोड्डा लाएंगे.हम इस गड्ढे को ही गंगा का पानी मान स्नान कर रहे है.
निशिकांत दूबे ने लगाया ये आरोप
इधर इस पूरे मामले पर राज्य सरकार का दोष ठहराते हुए गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट करते हुए लिखा कि. "महगामा की कॉंग्रेस विधायक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन के खिलाफ धरने पर बैठीं हैं. यह नेशनल हाइवे, स्टेट पथ निर्माण विभाग रख रखाव करता है . इसका पैसा केन्द्र सरकार ने 75 करोड़ 6 महीने पहले दे रखा है.
उन्होंने दावा किया कि पथ निर्माण विभाग जिसके मंत्री हेमंत सोरेन हैं, उनकी लापरवाही या कमीशन खोरी के कारण नहीं बन पा रहा है .इसके पहले भी कॉंग्रेस महगामा दिग्घी पथ पर धान रोप चुकी है. मैंने उस दिन भी कहा था कि यह राज्य सरकार की रोड है. कल ही इस पथ का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने किया. विधायक साथ थीं
सांसद ने कहा- भारत सरकार के परिवहन विभाग को राज्य सरकार पर क़ानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. नितिन गड़करी ने NH 133 का पैसा महगामा बाराहाट का दे दिया.टेंडर हो गया तो हेमंत सोरेन ने कमीशन खोरी के कारण काम क्यों नहीं शुरू किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















