हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को दिए ये 4 विभाग, इरफान अंसारी और नेहा तिर्की को मिलेगी ये जिम्मेदारी
Hemant Soren Cabinet: झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार में कांग्रेस को मिले मंत्रालय लगभग तय हो गए हैं. नेहा तिर्की को स्वास्थ्य, इरफान अंसारी को कृषि, दीपिका पांडे को ग्रामीण विकास विभाग मिल सकता है.

Jharkhand Cabinet Expansion: झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नई सरकार के गठन के बाद कैबिनेट विस्तार भी संपन्न हो गया है. मंत्रालयों के बंटवारे पर भी अब सहमति बनती दिख रही है. सूत्रों की मानें तो झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के विभाग लगभग फाइनल हो गए हैं.
सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि नेहा तिर्की को स्वास्थ्य, मेडिकल शिक्षा और परिवार कल्याण विभाग दिया जा सकता है तो वहीं इरफान अंसारी के पास कृषि, पशुपालन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आ सकता है. इसके अलावा, दीपिका पांडे को ग्रामीण विकास, पंचायती राज विभाग का मंत्री बनाया जा सकता है और सबसे वरिष्ठ नेता राधाकृष्ण किशोर को वित्त और संसदीय कार्य मंत्री का जिम्मा मिल सकता है.
कांग्रेस के मंत्रियों के बदले गए विभाग
इससे पहले यह बात भी सामने आई थी कि कांग्रेस कोटे के कुछ मंत्रियों के विभागों की अदला बदली हो सकती है. इसके पीछे इरफान अंसारी को वजह बताया जा रहा थाजो कि अपने आवंटित विभाग से खुश नहीं थे.
गौरतलब है कि गुरुवार (5 दिसंबर) को हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार हुआ और JMM-कांग्रेस और RJD के 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इस शपथ ग्रहण से पहले स्टीफेन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाई गई, जिन्होंने बाद में विधायकों को शपथ दिलाई. कांग्रेस विधायक राधा कृष्ण किशोर ने सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. राधा कृष्ण किशोर झारखंड की छतरपुर विधानसभा सीट से जीत कर चौथी बार विधायक बने हैं. वह कांग्रेस के अलावा जेडीयू और बीजेपी के टिकट पर भी चुनाव जीत चुके हैं. वहीं, जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी, महागामा विधायक दीपिका पांडे सिंह और मान्डर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने भी मंत्री पद की शपथ ली.
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हेमंत सोरेन ने कैबिनेट गठन में साधे सामाजिक, धार्मिक और क्षेत्रीय समीकरण, पढ़ें पूरी डिटेल्स
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























