Jharkhand: नवरात्रि में 45 लाख महिलाओं को तोहफा, CM सोरेन आज जारी करेंगे 'मंईयां सम्मान योजना' की तीसरी किस्त
Maiya Samman Yojana: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अगर केंद्र सरकार हमारा अपना, हर राज्यवासी का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये वापस कर दे, तो हम मंईयां सम्मान योजना की राशि दुगनी से अधिक कर देंगे.
Jharkhand Mukhyamantri Maiya Samman Yojana: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार ( 8 अक्तूबर) को नवरात्रि के पर्व पर वीरभूमि लोहरदगा से मंईयां सम्मान योजना की तीसरी किस्त जारी करेंगे. इसके तहत वह राज्य की 45 लाख से अधिक महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. इस बीच सीएम ने कहा, केंद्र अगर का 1 लाख 36 हजार करोड़ रुपये वापस कर दे, तो हम यह सम्मान राशि दुगनी से अधिक कर देंगे.
सीएम ने मंईयां सम्मान योजना की राशि को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "नवरात्रि के पवन बेला में आज वीरभूमि लोहरदगा से मंईयां सम्मान राशि की तीसरी किश्त बहनों के खाते में सीधे पहुंचेगी. पिछले 2 महीने में सम्मान राशि की यह तीसरी किश्त हम रिकार्ड समय में आप तक भेज पाए हैं."
नवरात्रि के पवन बेला में कल वीरभूमि लोहरदगा से मंईयां सम्मान राशि की तीसरी किश्त बहनों के खाते में सीधे पहुंचेगी।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) October 7, 2024
पिछले 2 महीने में सम्मान राशि की यह तीसरी किश्त हम रिकार्ड समय में आप तक भेज पायें हैं।
अगर केंद्र सरकार हमारा अपना, हर राज्यवासी का 1 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये… pic.twitter.com/dTpr9pEkah
सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, "अगर केंद्र सरकार हमारा अपना, हर राज्यवासी का 1 लाख 36 हज़ार करोड़ रुपये वापस कर दे, तो तत्काल हम यह सम्मान राशि दुगनी से अधिक कर देंगे. जय मंईयां, जय झारखंड."
दो किस्त हो चुकी है जारी
बता दें झारखंड में मंईयां सम्मान योजना के तहत पहली किस्त 18 अगस्त से चार सितंबर के बीच जारी की गई थी, जबकि दूसरी किस्त 13 सितंबर को जारी की गई थी. पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आधिकारिक विज्ञप्ति के हिसाब से अब तक इस योजना के तहत कुल 48,15,048 महिलाओं को रजिस्टर्ड किया गया है.
इससे पहले यह योजना 21 से 49 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं के लिए थी. झारखंड मंत्रिमंडल से हाल में मंजूरी मिलने के बाद 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को इस योजना से जोड़ने की प्रक्रिया शुरू हुई. इस योजना के तहत इन महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये का लाभ दिया जा रहा है.