Jharkhand Politics: भाजपा ने हेमंत सोरेन सरकार पर किया सियासी वार, पंचायत चुनाव टालने का लगाया आरोप
Jharkhand News: झारखंड में भाजपा (BJP) ने राज्य सरकार पर जोरदार हमला बोला है. भाजपा की तरफ से कहा गया है कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की कलई खुलने के डर से पंचायतों के चुनाव टाल रही है.

Jharkhand Panchayat Elections Politics: झारखंड (Jharkhand) में पंचायत चुनाव (Panchayat Elections) को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है. भाजपा (BJP) ने पंचायतों के कार्यकाल खत्म होने के एक साल बाद भी चुनाव नहीं कराए जाने पर हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इस मुद्दे को लेकर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने राज्य के सभी प्रखंडों में धरना दिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश (Deepak Prakash) रांची (Ranchi) में दिए गए धरने में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की कलई खुलने के डर से पंचायतों के चुनाव टाल रही है.
जल्द पंचायत चुनाव कराने की मांग
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पंचायत चुनाव से गांवों में लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल होगी और ग्राम स्वराज का उद्देश्य पूरा होगा. ग्राम विकास का काम तेजी से हो सकेगा, पर ये तानाशाह और निरंकुश सरकार अहंकार से भरी हुई है. लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन करने में लगी है. पार्टी कार्यकर्ता इस सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर कर देंगे और पंचायत चुनाव जल्दी कराने को बाध्य करेंगे.
राज्य में पंचायत चुनाव अविलंब कराने,JPSC पी.टी परीक्षा रद्द करने,छात्रों की आवाज बुलंद करने पर भाजपा नेताओं पर लाठीचार्ज और फ़र्ज़ी मुकदमा दर्ज करने के विरोध में तथा विभिन्न जनसरोकार के मुद्दों को लेकर आज प्रदेश स्तरीय धरना कार्यक्रम के तहत रांची के नामकुम प्रखंड में धरना दिया. pic.twitter.com/dnD03zluK3
— Deepak Prakash (@dprakashbjp) November 27, 2021
हेमंत सरकार पर भड़की भाजपा
दीपक प्रकाश ने झारखंड लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विस परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर भी राज्य सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि छात्रों और युवाओं के अधिकारों का हनन हो रहा है. गड़बड़ी के ठोस सबूतों के बाद भी सरकार इस मामले में कार्रवाई से भाग रही है. धरने के बाद विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारियों को सौंपे गए.
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Naxalites: नक्सलियों ने गुमला में थाने का एक हिस्सा विस्फोट से उड़ाया, पर्चे में लिखी ये बात
Jharkhand: Solar City के रूप में विकसित होगा गिरिडीह, 191 करोड़ की योजना मंजूर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























