Jharkhand Political Crisis: BJP के साथ जाने की अटकलों के बीच JMM के बयान से सियासी हलचल, जानें क्या कहा?
Jharkhand Political Crisis: झारखंड की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. बीजेपी और जेएमएम के गठबंधन को लेकर हेमंत सोरेन की पार्टी की ओर से जारी बयान ने अटकलों को और तेज कर दिया.

झारखंड में हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है. खबरे हैं कि हेमंत सोरेन बीजेपी के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं. अटकलों के बीच तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
इस मामले में एक बार फिर झारखंड की राजनीति में सियासी हलचल तेज हो गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से इन अटकलों के बीच प्रतिक्रिया आई है. वहीं इन कयासों के बीच कांग्रेस और बीजेपी की ओर से बयान सामने आया.
JMM के एक्स हैंडल से आया नया ट्वीट
झारखंड मुक्ति मोर्चा के एक्स हैंडल से आए नए ट्वीट ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है. इन सभी कयासों के बीच पार्टी की ओर से पोस्ट में लिखा गया, "झारखंड झुकेगा नहीं." पार्टी के इस ट्वीट ने राज्य में चल रही अटकलों को और हवा दे दी.
झारखंड झुकेगा नहीं.
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) December 2, 2025
ऐसे समय में पार्टी की तरफ से इस तरह का बयान आना राजनीतिक तौर पर अहम हो गया है. इस बयान के बाद अब कयासों ने तूल पकड़ ली है. इससे साफ जाहिर होता है कि हेमंत सोरेन के बिहार चुनाव में महागठबंधन की ओर से सीट न मिलने के बाद अंदरूनी मतभेद चल रहे हैं.
JMM प्रवक्ता ने मामले पर किया पोस्ट
इसी बीच JMM प्रवक्ता कुणाल सारंगी का भी पोस्ट सामने आया है. उन्होंने लिखा, "घोड़े तोप तलवारें, फौज भी तेरी सारी है. जंजीरो में जकड़ा राजा मेरा, फिर भी सब पर भारी है. उन्होंने आगे लिखा, "झारखंड में भाजपा घाटशिला का उप चुनाव हारते ही सरेंडर मोड पर है."
हाथी घोड़े तोप तलवारें, फौज भी तेरी सारी है
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) December 2, 2025
जंजीरो में जकड़ा राजा मेरा, फिर भी सब पर भारी है.
झारखंड में भाजपा घाटशिला का उप चुनाव हारते ही सरेंडर mode पर है.
इनके नेतागण जान चुके है कि अगले 20 साल भाजपा झारखंड के सत्ता के केंद्र में नहीं लौटेगी. इसलिए हर रोज़ एक नया शिगूफा… pic.twitter.com/UmhJzy8Avz
कुणाल सारंगी ने आगे लिखा, "इनके नेतागण जान चुके है कि अगले 20 साल बीजेपी झारखंड की सत्ता के केंद्र में नहीं लौटेगी. इसलिए हर रोज एक नया शिगूफा-हर रोज एक नया सपना. पर सब ये जान लें, झारखंड ना झुका था-ना झुकेगा."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















