Hemant Soren Arrested Highlights: झारखंड में सरकार बनाने का रास्ता साफ, आज दोपहर हो सकता है शपथ ग्रहण
Hemant Soren Arrested: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद झारखंड में सियासी हलचल तेज हो गई है. जेएमएम-कांग्रेस के विधायकों को राज्य से बाहर शिफ्ट किए जाने की तैयारी चल रही है.

Background
Jharkhand News: झारखंड में राजनीतिक हलचल लगातार तेज होती जा रही है. पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रात रांची स्थित ईडी के दफ्तर में गुजरी. गिरफ्तारी के बाद उन्हें ईडी की टीम हिरासत में लेकर बुधवार रात करीब दस बजे एयरपोर्ट रोड स्थित दफ्तर पहुंची. उन्हें आज मैजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया जाएगा.
वहीं सोरेन ने हाई कोर्ट का भी रुख किया है. हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए गुरुवार को दोपहर साढ़े 10 बजे का समय निर्धारित किया है. हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस एस. चंद्रशेखर और जस्टिस अनुभा शंकर की बेंच इस मामले की सुनवाई करेगी. ईडी ने हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद शाम करीब पांच बजे ही सूचित कर दिया था कि वह उन्हें गिरफ्तार करने जा रही है. सोरेन के जवाब से संतुष्ट नहीं होने के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया. इसके बाद सोरेन ने सीएम पद के इस्तीफा देने का निर्णय लिया. उन्होंने ईडी की कस्टडी में ही राजभवन जाकर इस्तीफा सौंपा.
हेमंत सोरेन के जवाबों से संतुष्ठ नहीं हुई ईडी
इसी के साथ झामुमो-कांग्रेस-राजद के सत्तारूढ़ गठबंधन ने चंपई सोरेन को अपना नया नेता चुनते हुए सरकार बनाने का दावा राज्यपाल के समक्ष पेश किया. राज्यपाल ने फिलहाल इस दावे पर कोई निर्णय नहीं लिया है. बता दें कि रांची के जमीन घोटाले में ईडी ने हेमंत सोरेन से बुधवार को दोपहर डेढ़ बजे तक उनके आवास पर पूछताछ शुरू की थी.
Jharkhand Live Update: चंपई सोरेन को शपथ के लिए राज्यपाल ने दिया न्यौता
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री के रूप में नियुक्त करते हुए शपथ ग्रहण करने के लिए आमंत्रित किया.
Jharkhand Politics Live: बन्ना गुप्ता का बड़ा बयान
कांग्रेस नेता और झारखंड के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विजिबिलिटी कम थी, इस वजह से नहीं जा पाए. क्या कोई खेल हो सकता है, इस पर उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे.
Source: IOCL





















