हरियाणा में पोलिंग खत्म होने के बाद नतीजों पर चर्चा, जानिए भिवानी की तोशाम क्यों बनी हॉट सीट?
Haryana Election 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को पोलिंग हुई, जिसमें 61% वोटिंग हुई. भिवानी जिले में चार विधानसभा सीटे हैं. जानिए चुनाव के बाद क्या है चर्चा?
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा में 90 विधानसभा सीटों पर शनिवार को पोलिंग हो गई, जिसमें शाम पांच बजे तक तकरीबन 61% वोटिंग हुई. हरियाणा का भिवानी जिला शुरुआत से ही चर्चा में बना हुआ है. भिवानी जिले में चार विधानसभा सीटे हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा तोशाम सीट की है.
यहां पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की पोती और पोते चुनावी दंगल में आमने-सामने है. बीजेपीसे उम्मीदवार श्रुति चौधरी बंसीलाल की पोती और कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अनिरुद्ध चौधरी बंसीलाल के पोते हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन चुनावी मैदान में हैं और लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा है कि नाम पर वोट दिया जाए, काम पर या फिर पार्टी देखकर.
भिवानी जिले के मुद्दों की बात करें तो इस इलाके में पीने का पानी और फसल के लिए पानी दोनों ही बड़ी समस्याए हैं. इसके अलावा भिवानी जिले में लोगों ने राष्ट्रहित के मुद्दे को भी विधानसभा चुनाव में एक बड़े मुद्दे के तौर पर समझा और सामने रखा. विकास, नौकरियां भी युवाओं का मुद्दा था. महिलाओं ने महिला सुरक्षा को एक बड़ा मुद्दा बताया हालांकि शहरी महिलाओं ने महिला सशक्तिकरण की बात की तो वहीं ग्रामीण महिलाओं ने इलाके में विकास को मुद्दा बताया.
भिवानी जिले की चारों विधानसभा सीटों को समझा जाए तो इस जिले में भिवानी, तोशाम, बवानाखेड़ा, लोहारू हैं.
भिवानी
बीजेपी से पांचवीं बार घनश्याम सर्राफ चुनावी दंगल में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस और सीपीएम के साझा उम्मीदवार कामरेड ओमप्रकाश और आम आदमी पार्टी की इंदु शर्मा से है. भिवानी विधानसभा में 18 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
तोषाम
यहां पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल के परिवार में ही चुनावी जंग छिड़ी है. बंसीलाल के पोता-पोती और चचेरे भाई श्रुति चौधरी और अनिरुद्ध चौधरी आमने-सामने हैं. बीजेपी से श्रुति प्रत्याशी हैं तो कांग्रेस से अनिरुद्ध चौधरी एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
बवानाखेड़ा
नए चहेरे कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप नरवाल, बीजेपी प्रत्याशी कपूर सिंह वाल्मीकि के बीच सीधा मुकाबला बना है. लेकिन कांग्रेस के बागी नेता मास्टर सतबीर रतेरा यहां मुकाबले को त्रिकोणीय बनाए हुए हैं.
लोहारू
विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस और बीजेपी प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है. यहां पूर्व वित्तमंत्री एवं बीजेपी के प्रत्याशी जय प्रकाश दलाल को अपनी साख बचाने के लिए पसीना बहाना पड़ रहा है. उनके मुकाबले में कांग्रेस के राजबीर फरटिया चुनावी मैदान में डटे हैं.
इसे भी पढ़ें: 'प्रदेश में जो जनता का माहौल है, उसे देखकर मैं...', एग्जिट पोल नतीजों को लेकर बोले BJP नेता अनिल विज