India's Got Latent: 'उसे तो जनता को...', IIT बाबा ने बताया रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना को क्या मिले सजा?
IIT Baba On Ranveer Allahbadia: रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के विवाद पर IITan बाबा अभय सिंह ने कहा कि अब उसके शो पर कौन जाएगा? कोई सेलिब्रिटी जा रहा है तो बोलो क्यों जा रहे हो? जनता से सजा दिलाओ.

India's Got Latent Controversy: 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के दौरान माता-पिता पर अभद्र टिप्पणी करने वाले रणवीर इलाहाबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया के बयान पर नाराजगी जाहिर करते हुए सख्त टिप्पणी की. इस बीच प्रयागराज महाकुंभ में आईआईटी वाले बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है.
आईआईटी बाबा अभय सिंह ने एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल रणवीर इलाहाबादिया को माफ कर देना चाहिए या सजा मिलनी चाहिए? इसका जवाब देते हुए कहा, "सजा तो लीगल है, उसे तो जनता को ही सजा देने दो. जनता की सजा का मतलब कोई उसके पॉडकास्ट पर न जाए, तो वह अपने आप खत्म हो जाएगा."
जनता से सजा दिलाओ- आईआईटी बाबा
उन्होंने कहा, "अब कौन जाएगा? कोई सेलिब्रिटी जा रहा है तो बोलो तुम क्यों जा रहे हो? जनता से सजा दिलाओ न, क्योंकि इस वाली चीज में जब लीगल घुस जाएगा तो कुछ बहुत ही अजीब हो जाएगा. फिर फ्रीडम ऑफ स्पीच का क्या मतलब रह जाएगा. क्या कोई कुछ बोल भी नहीं सकता, क्या उसे अब जेल में बंद कर दोगे. उसे सिर्फ बायकॉट कर दो."
सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा के किसी भी शो को ऑन एयर होने पर फिलहाल रोक लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने पॉडकास्टर इलाहाबादिया को अपना पासपोर्ट ठाणे पुलिस स्टेशन में जमा करने का निर्देश भी दिया है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक रणवीर इलाहाबादिया कोर्ट की इजाजत के बिना विदेश नहीं जा सकते हैं.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबादिया को महाराष्ट्र और असम में दर्ज हुई एफआईआर की जांच में सहयोग करने का निर्देश भी दिया है. हालांकि, अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज कई एफआईआर के संबंध में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है
क्या है 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद?
यू-ट्यूबर समय रैना के कॉमेडी शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कई लोगों के साथ रणवीर इलाहाबादिया भी जज पैनल में शामिल हुए थे. जहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पैरेंट्स की इंटीमेसी को लेकर अपमानजनक सवाल पूछा था. इसके बाद ये मामला विवादों में आ गया और रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अपूर्वा मखीजा समते कई अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है और कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.
कौन हैं आईआईटी बाबा?
बता दें कि संगम नगरी में जारी महाकुंभ के बीच सोशल मीडिया पर 'आईआईटियन बाबा' के तौर पर इंजीनियर अभय सिंह काफी लोकप्रिय हो गए हैं. अभय सिंह ने सोशल मीडिया पर जारी एक वीडियो में बताया था कि उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मुंबई से पढ़ाई करने के बाद 'एयरोस्पेस इंजीनियरिंग' में नौकरी की और नौकरी छोड़कर वह संन्यासी बन गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















