दरिंदगी! करनाल में मानसिक रूप से विक्षिप्त नाबालिग से रेप, 6 महीने की गर्भवती
Haryana News: CWC के चेयरमैन उमेश चानना ने पुलिस में शिकायत दी है और मामला दर्ज करवाया है. फिलहाल बच्ची CWC की देखरेख में है और ठीक है.

Karnal Rape Case: हरियाणा के करनाल में एक दिव्यांग बच्ची से रेप का मामला सामने आया है. ये बच्ची नाबालिग है और 6 महीने की इस वक्त गर्भवती है. पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
CWC के चेयरमैन ने पुलिस में शिकायत दी
दरअसल CWC के चेयरमैन उमेश चानना कही पर गए हुए थे, उन्हें एक बेटी मिली जो दिव्यांग थी, उसे देखकर लगा कि वो मानसिक तौर पर भी कमजोर है और उसकी माता भी वहां पर आ गई और पता चला कि उस लड़की का रेप हुआ है, जिसके बाद उन्हें धमकाया गया और वो शिकायत दर्ज नहीं करवा पाए और अब CWC के चेयरमैन ने पुलिस में शिकायत दी है और मामला दर्ज करवाया है.
बच्ची CWC की देखरेख में है
वहीं उन्होंने CMO को भी एक बोर्ड बनाने के लिए कहा है जिसमें ये तय किया जाएगा कि बच्ची की डिलीवरी होगी या फिर उसका गर्भपात होगा. क्योंकि बच्ची 6 महीने की गर्भवती है. अगर उसके गर्भपात होने के बाद बच्ची के स्वास्थ्य और उसकी जान खतरे में नहीं आएगी तो उसका गर्भपात करवाया जाएगा और अगर उसके स्वास्थ्य या जान को लेकर स्थिति मुश्किल होगी तो उसकी डिलीवरी होगी. फिलहाल बच्ची CWC की देखरेख में है और ठीक है, वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मामले में डीएसपी सिटी राजीव कुमार ने बताया 13 जुलाई को हमारे पास सूचना प्राप्त हुई थी CWC के चेयरमैन उमेश चानना की ओर से एक लड़की को रेस्क्यू करके उसका मेडिकल कराया गया तो रिपोर्ट आने पर लड़की प्रेग्नेंट निकली उसके बाद थाना शहर में एक मामला दर्ज किया गया है.
मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ करके आगामी कार्रवाई की जा रही है. जाच में एक व्यक्ति का नाम और सामने आ रहा है जिसकी जांच फिलहाल कर रहे हैं. दूसरे व्यक्ति को भी हिरासत में लेने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















