ज्योति मल्होत्रा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, पहलगाम हमले के समय किसके संपर्क में थी? अब आया सामने
Jyoti Malhotra News: हरियाणा की हिसार पुलिस का कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, तब ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान खुफिया अधिकारी (PIO) के सपंर्क में थी.

Jyoti Malhotra Youtuber: हरियाणा की हिसार पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा को 5 दिन की रिमांड खत्म होने के बाद गुरुवार को कोर्ट में पेश किया. पेशी के दौरान पुलिस से कोर्ट ने ज्योति के मेडकिल के बारे में पूछा और दस्तावेजों को देखा. कोर्ट ने ज्योति से पूछा कि 'उन्हें कोई परेशानी तो नही है.' इस दौरान हिसार पुलिस ने कोर्ट से 4 दिन की रिमांड मांगी.
कोर्ट में पुलिस ने कहा कि ज्योति के बैंक खातों के साथ ही फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक डिटेल दो दिन के भीतर आ जाएगी, जिसको लेकर उससे पूछताछ जरूरी है. ज्योति ने देश के कई राज्यों में जाकर अपना वीडियो बनाया था, वहां की पुलिस से संपर्क किया गया है, जरूरत पड़ने पर उसे वहां ले जाना पड़ सकता है और पूछताछ की जा सकती है.
कई सवालों का जवाब देने से बच रही थी ज्योति- हिसार पुलिस
हिसार पुलिस ने कहा कि पूछताछ के दौरान ज्योति कई सवालों का जवाब देने से बच रही थी. पुलिस का कहना है कि जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था, तब ज्योति पाकिस्तान खुफिया अधिकारी (PIO) के सपंर्क में थी.
Breaking News : ज्योति मल्होत्रा की हिसार कोर्ट में हुई पेशी
— ABP News (@ABPNews) May 22, 2025
-कोर्ट ने ज्योति को 4 दिन की रिमांड पर भेजा@chitraaum | https://t.co/smwhXUROiK #JyotiMalhotra #Youtuber #Spy @i_manojverma pic.twitter.com/YAapeFfYbA
फिलहाल ज्योति के 3 मोबाइल फोन और लैपटॉप की फॉरेंसिक रिपोर्ट दो दिन के भीतर आ जाएगी. अगले चार दिन की रिमांड में पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट से आमना-सामना करवाएगी. आगे की जांच के लिए रिमांड ली गई है. पुलिस के मुताबिक ज्योति को सभी बातों का और किरदारों के बारे में पता था, उसके बावजूद भी वह पाकिस्तान खुफिया अधिकारी के संपर्क में बनी हुई थी.
बता दें कि हरियाणा के हिसार की 33 वर्षीय यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को कथित तौर पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी (ISI) के लिए जासूसी करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में बीते 17 मई को गिरफ्तार किया गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















