हरियाणा नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत, क्यों हुआ कांग्रेस का सफाया? जानें 10 बड़ी बातें
Haryana Nagar Nigam Chunav Result: हरियाणा में मेयर पद पर जीतने वाले दस उम्मीदवारों में से सात महिलाएं हैं, जिनमें से छह सत्तारूढ़ बीजेपी से हैं, जबकि कांग्रेस का यहां खाता भी नहीं खुल सका.

Haryana Nagar Nigam Chunav Result 2025: हरियाणा विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के छह महीने से भी कम समय बाद सत्तारूढ़ बीजेपी ने बुधवार को राज्य में नगर निकाय चुनावों में प्रचंड विजय प्राप्त करते हुए 10 में से नौ महापौर पदों पर कब्जा जमा लिया. निवर्तमान नगर निगम में सात में बीजेपी के महापौर हैं.
वहीं साल 2024 के विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने के बाद वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल सकी.
कांग्रेस को सोनीपत और रोहतक में भी हार का सामना करना पड़ा. सोनीपत में कांग्रेस के महापौर थे, जबकि रोहतक को पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा का गढ़ माना जाता है.
क्यों हुई कांग्रेस की हार?
निकाय चुनावों में कांग्रेस को झटका मिला है, जिसमें चुनाव से पहले जिलों में कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पार्टी की प्रदेश इकाई को पूर्व में भी अंदरूनी कलह और गुटबाजी का सामना करना पड़ा है, जबकि बीजेपी के पास जमीनी स्तर पर एक सुव्यवस्थित और मजबूत संगठनात्मक ढांचा है.
10 में 7 महिला उम्मीदावरों की जीत
निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव एक मेयर सीट जीतने वाली एकमात्र गैर-बीजेपी उम्मीदवार हैं. वह मानेसर से चुनी गईं, जहां पहली बार नगर निकाय चुनाव हुआ. मेयर पद पर जीतने वाले दस उम्मीदवारों में से सात महिलाएं हैं, जिनमें से छह सत्तारूढ़ बीजेपी से हैं.
9 मार्च को हुई वोटिंग
बता दें कि सात नगर निगमों- गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, हिसार, रोहतक, करनाल और यमुनानगर में महापौर तथा वार्ड सदस्यों के पदों के लिए चुनाव दो मार्च को हुए थे. अंबाला और सोनीपत नगर निगमों में महापौर पद के लिए उपचुनाव भी हुए और उसी दिन 21 नगर समितियों में अध्यक्षों और वार्ड सदस्यों के लिए भी चुनाव हुए थे. पानीपत नगर निगम के महापौर और 26 पार्षदों के चुनाव के लिए नौ मार्च को मतदान हुआ था.
महापौर पदों के लिए उपलब्ध परिणामों के अनुसार, बीजेपी के उम्मीदवारों ने अंबाला, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, करनाल, रोहतक, सोनीपत, यमुनानगर और पानीपत में अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वियों को हराया.
सोनीपत में राजीव जैन की बड़ी जीत
कांग्रेस में रह चुके निखिल मदान सोनीपत के महापौर थे. 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले वह बीजेपी में शामिल हो गए और सोनीपत विधानसभा सीट से जीत दर्ज की. वरिष्ठ बीजेपी नेता राजीव जैन ने इस बार सोनीपत नगर निगम से जीत हासिल की है.
अंबाला में भी बीजेपी का परचम
अंबाला नगर निगम में हरियाणा जनचेतना पार्टी की नेता शक्ति रानी शर्मा महापौर थीं. वह भी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गईं और कालका विधानसभा सीट से जीत हासिल की. अन्य नगर निगमों में जहां मतदान हुआ, वहां बीजेपी के महापौर थे.
फरीदाबाद में बीजेपी की बड़े अंतर से जीत
बड़े अंतर से जीत दर्ज करने वाले महापौर उम्मीदवारों में फरीदाबाद से बीजेपी उम्मीदवार प्रवीण जोशी शामिल हैं, जिन्होंने तीन लाख से अधिक वोट से जीत हासिल की और गुरुग्राम से राज रानी ने 1.79 लाख से अधिक वोट से जीत हासिल की.
मानेसर में निर्दलीय ने मारी बाजी
मानेसर में पहली बार नगर निगम चुनाव हुआ और वहां निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बीजेपी उम्मीदवार सुंदरलाल को 2,293 मतों के अंतर से हराया.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















