अनिल विज ने चरणजीत सिंह चन्नी को बताया 'गद्दार', कहा- 'बाहरी मुद्दों को...'
Charanjit Singh Channi: हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर एक बार फिर उन्हें गद्दार करार दिया.

Anil Vij On Charanjit Singh Channi: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर उन्हें 'गद्दार' करार दिया. उन्होंने पानी के मुद्दे पर हरियाणा में होने वाली सर्वदलीय बैठक को लेकर भी बयान दिया. उन्होंने कहा कि भले ही हम आपस में लड़ते हों, लेकिन बाहरी मुद्दों को हम मिल-बैठकर सुलझा लेते हैं.
विज ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी द्वारा 2016 में हुए सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगने पर एक बार फिर उन्हें गद्दार करार दिया. पानी के मुद्दे पर हरियाणा में हुई सर्वदलीय बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि भले ही हम आपस में लड़ते हों, लेकिन बाहरी मुद्दों को हम मिल-बैठकर सुलझा लेते हैं और उसे अमल में लाते हैं. एसवाईएल (सतलुज-यमुना लिंक) के पानी के लिए भी ऐसी ही बैठक होती थी. अब इस बैठक में जो भी फैसला होगा, उसी हिसाब से हम आगे बढ़ेंगे.
पानी न देने के फैसले पर पंजाब सरकार को घेरा
पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा डैम पर सुरक्षा बढ़ाने और पानी न देने के फैसले को लेकर अनिल विज ने कहा कि पंजाब की संस्कृति तो छबील लगाकर प्यासे को पानी पिलाने की थी, लेकिन आज उसने हरियाणा के लोगों का गिलास छीन लिया है. उन्होंने नसीहत दी कि संघीय ढांचे में हम मैं-मैं करके नहीं जी सकते. हम किसी न किसी रूप में अपने पड़ोसी प्रांतों से जुड़े हुए हैं.
चरणजीत सिंह चन्नी के बयान पर बवाल
बता दें कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने शुक्रवार (2 मई) को एक बार फिर सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाया और सरकार से उसके सबूत मांगे हैं. विज ने कांग्रेस सांसद को 'गद्दार' करार देते हुए कहा कि इन्हें न तो हमारी सेना पर भरोसा है, न ही विश्वास है. इन्हें तो उनकी बातों पर भरोसा है जो पाकिस्तानी हैं. इन्हें उसी दिन पता लगेगा, जब पाकिस्तान मानेगा कि उनके छक्के छूट गए, उससे पहले ये मानने वाले नहीं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















