सेना का जिक्र कर हरियाणा के मंत्री अनिल विज का बड़ा बयान, 'PM मोदी के काम करने का तरीका...'
Anij Vij on PM Modi: हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि पीएम मोदी ने सेना को अपने विवेक से कार्रवाई करने का मौका दिया है. सेना पाकिस्तान के छक्के छुड़ाएगी.

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी अधिकारियों को अपने विवेव के साथ काम करने का मौका देते हैं. उसी तरह उन्होंने सेना को भी अपने विवेक के साथ कार्रवाई करने का मौका दिया है. बुधवार (30 अप्रैल) को उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के काम करने का तरीका ही ऐसा है. मंत्री ने सेना कैसे पाकिस्तान के छक्के छुड़ाती है, ये सारा विश्व देखेगा.
सीएम मान को लेकर क्या कहा?
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देश अभी युद्ध के मुहाने पर खड़ा है. युद्ध के समय में सबको एकजुटता दिखानी चाहिए. देश का बच्चा बच्चा प्रधानमंत्री के साथ खड़ा है और एकता दिखा रहा है. ऐसे समय में जो आपसी विवाद हैं, उनको नहीं उठाना चाहिए. पंजाब को बॉर्डर का स्टेट है. इसका दो दायित्व भी ज्यादा है. भगवंत मान साहब को इस समय अपने बयान को वापस ले लेना चाहिए. सभी प्रांतों को इस समय एकता दिखाने की जरूरत है. दरअसल, पंजाब के सीएम मान ने हरियाणा की अधिक पानी की मांग को मंगलवार (29 अप्रैल) को खारिज कर दिया.
#WATCH | Ambala: Haryana Minister Anil Vij says, "This is how Prime Minister Modi works, he gives officers the opportunity to work according to their discretion. Similarly, he has also given the Army the opportunity to work according to its discretion. The whole world will see… pic.twitter.com/SupcvhwB8J
— ANI (@ANI) April 30, 2025
कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं कांग्रेस के 'गायब' वाले पोस्टर पर उन्होंने कहा, "सारी दुनिया में युद्ध के समय लोग भी और सैनिक भी अपने नायक का सिर ऊंचा रखते हैं. अपने नायक का सिर ऊंचा रखने के लिए वो बड़े बड़े बलिदान भी देते हैं. लेकिन हमारे देश में युद्ध से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने हमारे नायक का सिर काटकर ट्वीट किया है."
'सारे कांग्रेसी पाकिस्तान चले जाएं...'
अनिल विज ने आगे कहा, "ऐसा तो कोई शत्रु भी नहीं करता है. कांग्रेस पार्टी गद्दार पार्टी है. कांग्रेस पार्टी शत्रु पार्टी है. कांग्रेस पार्टी पाकिस्तानवादी पार्टी है. इनको तो हिंदुस्तान में भी रहने का भी कोई अधिकार नहीं है. इनके लिए तो पाकिस्तान का बॉर्डर थोड़ी देर के लिए खोल देना चाहिए ताकि ये सारे कांग्रेसी पाकिस्तान में चले जाएं." बता दें कि विवाद के बाद कांग्रेस ने मंगलवार (29 अप्रैल) को गायब वाला पोस्ट डिलीट कर दिया.
Source: IOCL























