Surat Incidence: सूरत में बिना सुरक्षा बेल्ट लगाए 14वीं मंजिल पर काम कर रहे थे दो मजदूर, गिरकर हुई दर्दनाक मौत
Palladium Residency: सूरत में एक निर्माणाधीन इमारत की 14वीं मंजिल पर दो मजदूर काम कर रहे थे. संतुलन खोने के बाद दोनों नीचे गिर गए और उनकी मौत हो गई.

Two Laborers Died in Surat: गुजरात के सूरत शहर में एक निर्माणाधीन इमारत के 14वीं मंजिल से गिरने से शुक्रवार को दो श्रमिकों की मौत हो गई. जोन तीन के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) सागर बागमार ने बताया कि पांडेसरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में लिफ्ट पर काम करने के दौरान श्रमिक गिर पड़े. बागमार ने पत्रकारों से कहा, “पैलेडियम रेजीडेंसी की 14वीं मंजिल पर लिफ्ट लगाने का काम चल रहा था. दोनों मजदूरों में से एक स्टूल पर खड़ा होकर ड्रिलिंग कर रहा था. स्टूल हिल गया जिससे दोनों अपना संतुलन खो बैठे और गिर पड़े और उनकी मौत हो गई.” उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच के अनुसार, श्रमिकों ने कोई सुरक्षा बेल्ट नहीं पहनी हुई थी. उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है.
अहमदाबाद में सात मजदूरों की हुई थी मौत
इससे पहले बुधवार को अहमदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत के लिफ्ट शाफ्ट के अंदर काम करने के दौरान गिर जाने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी और एक गंभीर रूप से घायल हो गया था. इसके बाद AMC ने बड़ा एक्शन लिया है. अहमदाबाद नगर निगम ने बुधवार को गुलबाई टेकरा में अडोर एस्पायर-2 भवन की विकास अनुमति को निलंबित कर दिया, जहां श्रम सुरक्षा प्रावधानों के उल्लंघन का हवाला देते हुए निर्माणाधीन इमारत की एक लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत हो गई थी.
एएमसी के पश्चिम क्षेत्र के एक संपत्ति विभाग के अधिकारी ने कहा, “गुजरात सरकार द्वारा जारी व्यापक सामान्य विकास नियंत्रण विनियम (सीजीडीसीआर) 2017 में श्रम सुरक्षा के संबंध में प्रावधान हैं. बुधवार की सुबह हुई घटना ने श्रम सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया.”
ये भी पढ़ें:
Source: IOCL





















