गुजरात में कडी और विसवादार विधानसभा उपचुनाव का ऐलान, इस दिन होगी वोटिंग
Gujarat Bye Election 2025: गुजरात में कडी और विसवादार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव 19 जून को होंगे. कडी सीट करसनभाई सोलंकी के निधन और विसवादार सीट भूपेंद्रभाई भयानी के इस्तीफे के कारण खाली हुई हैं.

Gujarat Bypolls 2025: गुजरात की कडी और विसवादार विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव का ऐलान कर दिया है. दोनों ही सीटों पर 19 जून को मतदान होगा और 23 जून को मतगणना के बाद नतीजे घोषित किए जाएंगे.
बता दें गुजरात की कडी विधानसभा सीट करसनभाई सोलंकी के निधन के बाद खाली हुई थी. वहीं, विसवादार सीट से विधायक रहे भयानी भूपेंद्रभाई ने पद से इस्तीफा दे दिया था. अब लोगों को अपने क्षेत्र के नए विधायक का इंतजार है, जो विधानसभा के विकास में योगदान दे सके.
महिला वोटर्स की संख्या ज्यादा
उपचुनाव वाली कडी और विसावदर विधानसभा सीटों पर कुल 561 मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. दोनों सीटों पर महिला वोटर्स की संख्या पुरुष मतदाताओं से ज्योदा है. विसवादार सीट पर 185 मतदाताओं की वृद्धि दर्ज की गई, जिनमें एक थर्ड जेंडर, 24 पुरुष और 160 महिलाएं शामिल हैं, जबकि मेहसाणा में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कडी सीट पर 376 मतदाताओं की वृद्धि देखी गई, जिनमें 152 पुरुष और 224 महिलाएं हैं.
भूपेंद्र भयानी AAP छोड़कर BJP में आए
जानकारी के लिए बता दें कि कडी सीट तब खाली हुई जब साल 2022 में जीतने वाले बीजेपी विधायक करशनभाई सोलंकी का फरवरी में 68 वर्ष की आयु में निधन हो गया था. वहीं, विसवादर सीट तब खाली हुई जब आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक भूपेंद्र भयानी ने 2023 में पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया, जिससे गुजरात विधानसभा में पार्टी की सीटें घटकर चार हो गईं. अब विसवादार सीट पर आम आदमी पार्टी ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया को उम्मीदवार बनाया है.
आंकड़ों के अनुसार, कडी सीट पर अब कुल 2,89,746 मतदाता हैं, जिनमें 149719 पुरुष, 140023 महिलाएं और चार थर्ड जेंडर शामिल हैं. जूनागढ़ जिले की विसवादार विधानसभा सीट पर कुल 261052 मतदाता हैं, जिनमें 135597 पुरुष, 125451 महिलाएं और चार थर्ड जेंडर शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: गुजरात ATS ने सहदेव सिंह गोहिल को कोर्ट में किया पेश, पाकिस्तानी एजेंट को गुप्त जानकरी देने का आरोप

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL