Double Murder Jamnagar: अंतरजातीय विवाह करना पड़ा महंगा, दामाद और सास को मौत के घाट उतारा, जानें पूरा मामला
जामनगर में एक युवक और उसकी सास का डबल मर्डर होने के बाद जामनगर में हड़कंप मच गया है. मामला एक साल पुराने अंतरजातीय विवाह का है.

Jamnagar Double Murder: शनिवार को एक युवक और उसकी सास का डबल मर्डर होने के बाद जामनगर में हड़कंप मच गया है. मामला एक साल पुराने अंतरजातीय विवाह का है. जिसमें सोमा भाई गढ़वी के रूप में पहचाने जाने वाले मृतक व्यक्ति ने अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध युवती से शादी की थी. जिसमें सोमा भाई गढ़वी के रूप में पहचाने जाने वाले मृतक व्यक्ति ने अपने परिवार की इच्छा के विरुद्ध एक महिला से शादी की थी. इस मामले मृतक युवक की पत्नी गढ़वी परिजन शनिवार को शादी की रंजिश निकालते हुए जामनगर स्थित उसके शोरूम पहुंचे और हिंसक झड़प में उसकी हत्या कर दी. उनकी पत्नी के परिवार के सदस्यों में से एक ने कथित तौर पर उस व्यक्ति को बेरहमी से घायल करने के लिए चाकू का इस्तेमाल किया, जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया.
डबल मर्डर होने के बाद मचा हड़कंप
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार पीड़ित सोमराज सोरिया (25) और महिला रूपलबा जाला (22) ने करीब एक साल पहले परिजनों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। तब से, महिला के पिता सतुभा ज़ाला और उसके परिवार के सदस्य गुस्से से काँप रहे थे क्योंकि सोरिया निचली जाति से थी. इस घटना में पीड़िता के दोस्तों ने वहां पहुंचे उसे भाई लखधीर को सूचना दी.
हापा इलाके में एक ही दिन में हुए दोहरा हत्याकांड से सनसनी फैल गई है. हत्याकांड की खबर पाकर खुद एसपी प्रेमसुख डेलू मौके पर पहुंच गए. इधर, पुलिस की जांच के बाद कुछ आरोपियों के नाम भी सामने आए है. हालांकि, पूरे मामले को लेकर जांच जारी रखी गई है. एसपी प्रेमसुख डेलू ने बताया कि युवक की हत्या के बाद उसके परिवार के कुछ लोगों ने बदला लेने के लिए उसकी सास आशाबा सतुभा जाला की हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें:
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे का MNS प्रमुख राज ठाकरे पर जोरदार हमला, कहा- शॉल ओढ़कर खुद को...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















