एयर इंडिया प्लेन के ब्लैक बॉक्स की पहली तस्वीर, आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर मिला
Air India Black Box: एयर इंडिया प्लेन हादसे के बाद आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर (ELT) मिला है. इसे ब्लैक बॉक्स असेंबली का हिस्सा माना जाता है.

एयर इंडिया प्लेन क्रैश के बाद ब्लैक बॉक्स की पहली तस्वीर सामने आई है. आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर (ELT) मिला है जिसे ब्लैक बॉक्स असेंबली का हिस्सा माना जाता है. यह डिवाइस दुर्घटना के दौरान या उसके बाद विमान का पता लगाने में सहायता के लिए उपग्रहों को संकट संकेत भेजता है.
ब्लैक बॉक्स के बगल में होता है ELT
लेकिन यह फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर या कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर नहीं है. आपातकालीन लोकेटर ट्रांसमीटर खास तौर पर जंगल या समुद्र के मामले में अहम भूमिका निभाता है. यह ब्लैक बॉक्स के बगल में होता है.
DVR को खंलाग रही एजेंसियां
अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में अब NIA और ATS की भी एंट्री हो गई है. क्रैश साइट से मिले DVR को भी एजेंसियां खंगाल रही हैं.
हादसे के 24 घंटे बाद भी कई लोग लापता हैं. हाथों में तस्वीर लेकर परिजन अपनों की तलाश में जुटे हैं. क्रैश होने के बाद मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल की मेस पर विमान गिरा था.
DNA टेस्ट का सिलसिला जारी
विमान हादसे में मारे गए लोगों के शवों की पहचान के लिए DNA टेस्ट का सिलसिला जारी है. मेडिकल टीम परिजनों के सैंपल ले रही है. पहचान के बाद बॉडी सौंपी रहे हैं.
हादसे वाली जगह पर पहुंचे पीएम मोदी
वहीं, अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने हादसे वाली जगह का जायजा लिया. अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना. उन्होंने गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी के परिवार से भी मुलाकात की. एयरपोर्ट पर समीक्षा बैठक भी की. प्लेन हादेस में जिंदा बचे शख्स विश्वास कुमार रमेश से भी पीएम मोदी ने मुलाकात की.
गुरुवार को दोपहर में एयर इंडिया के विमान ने अहमदाबाद से उड़ान भरी थी लेकिन 40 सेकंड के बाद ही विमान क्रैश हो गया. विमान जिस इमारत पर गिरा वो चंद सेकेंड में ही खंडहर में बदल गया. इस हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. विमान में 242 लोग सवार थे. 241 की मौत हो गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























