अहमदाबाद प्लेन क्रैश का ये वीडियो है फेक, भूल कर भी मत करिएगा फॉरवर्ड
गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश हो गया. न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक, इस हादसे में विमान में सवार सभी 242 लोगों की मौत हो गई. इस बीच विमान क्रैश से जोड़कर वीडियो वायरल किया जा रहा है.

Ahmedabad Plane Crash Video: अहमदाबाद में बड़े विमान हादसे के बाद कई वीडियो वायरल हो रहे हैं और दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो हादसे से पहले का है. एक वीडियो फ्लाइट के अंदर का है और दावा किया जा रहा है क्रैश से पहले इसे बनाया गया. पीआईबी ने इस वीडियो को फर्जी बताया है.
सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो को अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़कर साझा किया जा रहा है. वीडियो नेपाल में जनवरी 2023 में हुए विमान हादसे की है. आधिकारिक स्त्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें. अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी के लिए केंद्र सरकार द्वारा दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करिए- 011-24610843, 9650391859, 9974111327''
सोशल मीडिया पर एक पुरानी वीडियो को अहमदाबाद विमान हादसे से जोड़कर साझा किया जा रहा है। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 12, 2025
▶️ वीडियो नेपाल में जनवरी 2023 में हुए विमान हादसे की है।
▶️ आधिकारिक स्त्रोतों से प्राप्त सूचनाओं पर ही भरोसा करें।
▶️ अहमदाबाद विमान हादसे से जुड़ी प्रामाणिक जानकारी के… pic.twitter.com/5YUtbGbsa7
अहमदाबाद में गुरुवार को एयरपोर्ट के पास लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान एआई 171 क्रैश हुआ. इसमें 12 क्रू मेंबर्स समेत 242 यात्री सवार थे. न्यूज़ एजेंसी एपी के मुताबिक, हादसे में सभी यात्रियों की मौत हो गई. कई शवों की पहचान करना मुश्किल है. गुजरात सरकार ने विमान में सवार लोगों के परिजनों से डीएनए सैंपल मांगे हैं.
अहमदाबाद से लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरने वाले विमान में सवार यात्रियों में संभवत: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता विजय रुपाणी भी थे. विमान गुरुवार दोपहर सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट मेघाणी नगर में सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों एवं नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दावा है कि जिस इमारत पर ये हादसा हुआ, उसमें भी कई लोग जख्मी हुए हैं.
Source: IOCL






















