Gujarat: अहमदाबाद में 8वीं के छात्र ने 10वीं के स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या की, स्कूल के बाहर बवाल
Ahmedabad News: गुजरात के अहमदाबाद में मामूली धक्का-मुक्की से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि एक छात्र ने स्कूल के ही दूसरे छात्र को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद जमकर बवाल हुआ.

गुजरात के अहमदाबाद में एक छात्र की हत्या बाद जमकर हंगामा हुआ है. अहमदाबाद के खोकरा इलाके में स्थित सेवंथ-डे स्कूल में मंगलवार (19 अगस्त) को 8वीं कक्षा के छात्र ने 10वीं में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट की चाकू मारकर हत्या कर दी.
मामूली धक्का-मुक्की से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि छात्र ने स्कूल के बाहर ही दूसरे छात्र को चाकू मार दिया. इसके बाद गंभीर रूप से घायल छात्र को तुरंत मणिनगर के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गुस्साए लोगों ने स्कूल में की तोड़फोड़
छात्र की मौत से गुस्साए लोगों ने बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचकर जमकर तोड़फोड़ की. भीड़ स्कूल में घुस गई और जो सामने आया, उस पर हमला कर दिया. पार्किंग में खड़ी बसों, गाड़ियों और मोटरसाइकिलों में तोड़फोड़ की.
WATCH | अहमदाबाद में छात्र की हत्या... भड़का अभिभावकों का गुस्सा@romanaisarkhan | https://t.co/smwhXUROiK #Ahmedabad #StudentDeath #SchoolViolence #StabbingIncident pic.twitter.com/4TUeD7dSah
— ABP News (@ABPNews) August 20, 2025
साथ ही भीड़ ने स्कूल के प्रिंसिपल और अन्य स्टाफ पर भी हमला किया. स्कूल बिल्डिंग के दरवाजे तोड़े गए, शीशे फोड़े गए और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने ही भीड़ स्कूल स्टाफ को पीटती रही.
लोगों ने किया चक्का जाम
स्थिति इतनी भयावह थी कि जब पुलिस स्टाफ को बचाकर ले जा रही थी, तब भी भीड़ हमला कर रही थी. भीड़ ने पुलिस की गाड़ी तक उठा दी. बाद में भीड़ स्कूल के बाहर आकर सड़क पर बैठ गई और चक्का जाम कर दिया.
इस बीच मणिनगर विधायक, डीसीपी बलदेव देसाई और ACP मौके पर पहुंचे. इसी दौरान बजरंग दल, VHP और ABVP के कार्यकर्ता केसरी खेस पहनकर 'जय श्रीराम' के नारे लगाते हुए स्कूल पहुंचे. स्कूल के बाहर 2,000 से ज्यादा लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
स्थिति तनावपूर्ण, भारी सुरक्षा बल तैनात
पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति काबू में लेने की कोशिश की. बजरंग दल, वीएचपी और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल पहुंचकर विरोध दर्ज कराया. लोग लगातार 'पुलिस हाय-हाय' के नारे लगा रहे थे. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है और पुलिस ने हालात पर नियंत्रण पाने के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात कर दी है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















