Yamuna Water: 'जहरीली राजनीति दिल्ली में...', BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला का AAP पर बड़ा आरोप
Delhi Pollution: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली की महिलाएं कुछ दिनों बाद यमुना किनारे बने छठ पूजा पर आएंगी. यहां पर उन्हें पॉल्यूटेड वाटर की वजह से कई बीमारियों का सामना करना होगा.
Shahzad Poonawala On Yamuna Water: पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में प्रदूषण की वजह से लोग सांस लेने में भी परेशानी महसूस करते हैं. दिल्ली में एक्यूआई लेवल 400 के पार पहुंच गया है. यमुना के पानी में जहरीले झाग चारों तरफ दिखाई देते हैं. इस समस्या को लेकर शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजादी पूनावाला ने आम आमदी पार्टी की सरकार पर हमला बोला है.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "यमुना नदी का पानी जहरीला हो गया है. दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि वे 2025 तक यमुना नदी को साफ कर देंगे. जब लोग यमुना नदी में छठ पूजा का त्योहार मनाएंगे, तो आप कल्पना कर सकते हैं कि वे किन बीमारियों से पीड़ित होंगे?"
#WATCH | Delhi: BJP National Spokesperson Shehzad Poonawalla says, "The water of Yamuna river has become poisonous. Arvind Kejriwal had said that he would clean the Yamuna River by 2025. When people celebrate the Chhath Puja festival in the Yamuna river, can you imagine the… pic.twitter.com/XNzIGKHer9
— ANI (@ANI) October 19, 2024
ये है प्रदूषण की वजह
उन्होंने आगे कहा, "आप के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने यमुना नदी की सफाई के लिए आए सारे पैसे विज्ञापनों पर खर्च कर दिए. अब वो प्रदूषण के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा वालों को दोषी ठहरा रहे हैं. सच ये है कि आप की जहरीली राजनीति, दिल्ली में जहरीली हवा और यमुना नदी का पानी जहरीला होने का कारण है."
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि ये यमुना जी का पानी नहीं सफेद झाग है, जो जहर बन चुका है. आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वादा किया था कि 2025 तक यमुना का पानी पूरी तरह से साफ कर दूंगा. इससे पहले 2020 तक पानी साफ करने का वादा किया था.
ये केवल दूसरों को दोष देंगे
उन्होंने कहा कि छठ पूजा से पहले यमुना के ये हालात हैं. सोचिए! देश और दिल्ली की महिलाएं यहां छठ पूजा पर आएंगी तो उन्हें पॉल्यूटेड वाटर की वजह से किन-किन बीमारियों का सामना करना होगा. यमुना नदी का ये हाल इसलिए है कि आप सरकार ने सात हजार करोड़ रुपये विज्ञानन पर लगा दिए. दिल्ली का स्ट्रेच वजीराबाद से ओखला तक 80 प्रतिशत प्रदूषण की कारण है. अब ये इसके लिए भी यूपी और हरियाणा वालों को दोष देंगे.
सवाल यह है कि यमुना की स्थिति नाजुक है. दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है. घर से बाहर मास्क लगाकर निकलना पड़ता है. जहरीली हवा और जहरीला पानी की मुख्य वजह जहरीली राजनीति है. प्रदूषण को रोकने के लिए दिल्ली सरकार कुछ नहीं करेगी.
आम आदमी पार्टी वाले केवल दूसरों को दोष देंगे? पराली और स्मॉक टावर का क्या हुआ? इसका जवाब कोई नहीं देगा? आर प्रमुख अरविंद केजरीवाल और सीएम आतिशी व अन्य नेता यहां आएं और बताएं कि यमुना का पानी डुबकी लगाने लायक है या नहीं.
अगर यमुना का पानी डुबकी लगाने लायक नहीं है तो अरविंद केजरीवाल को चुनाव नहीं लड़ना चाहिए, क्योंकि उन्होंने लोगों से वादा किया था कि 2025 तक यमुना को साफ नहीं किया, तो चुनाव नहीं लड़ूंगा.
दिल्ली में प्रदूषण पर घमासान, BJP-Congress के आरोपों पर गोपाल राय का पलटवार, किसने क्या कहा?