Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 3 साल में 2500 करोड़ रुपये की बचत, क्या है बिजली बिल हाफ योजना?
Raipur News: छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई है. जानें इस योजना से उपभोक्ताओं को कितना फायदा हो रहा है.

Chhattisgarh News: देश में बढ़ती महंगाई के बीच बिजली बिल आम नागरिकों को जोर का झटका दे रही है. दिनों-दिन बिजली से चलने वाली इलेक्ट्रिक सामानों का इस्तेमाल बढ़ रहा है. लोग सुविधाओं के लिए महंगी बिजली इस्तेमाल करने के लिए मजबूर है, लेकिन छत्तीसगढ़ में बिजली के दाम के लिए परेशान नहीं होना पड़ता है. क्योंकि राज्य में बिजली बिल हाफ योजना है इसके लिए उपभोक्ताओं को आधे पैसे ही देने पड़ते हैं.
क्या है बिजली बिल हाफ योजना
दरअसल, छत्तीसगढ़ में 1 मार्च 2019 से बिजली बिल हाफ योजना लागू की गई है. इससे उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक बिजली की खपत पर 50 प्रतिशत की छूट मिल रही है. साथ ही एकल बत्ती कनेक्शन योजना में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को हर महीने 30 यूनिट बिजली निशुल्क दी जा रही है. इन दोनों योजनाओं को मिलाकर राज्य के करीब 40 लाख घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिल रहा है.
योजना से 3 साल में 2500 करोड़ रुपये की बचत
इससे बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के काफी पैसे बच रहे हैं. पिछले तीन साल में राज्य के लोगों के करोड़ों रुपये की बचत हुई है. ऊर्जा विभाग की तरफ से बताया गया है कि हाफ बिजली बिल योजना से राज्य के 42 लाख उपभोक्ताओं को सीधा लाभ मिल रहा है. राज्य में इस योजना से अब तक 2500 करोड़ की बिजली उपभोक्ताओं को उसके बिलों में राहत दी गई है. इन उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर बिजली बिल में छूट दी जा रही है.
हर महीने 900 रुपये की हो सकती है बचत
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अधिकारी एम.जामुलकर ने कहा कि इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक की खपत पर सीधे उनके बिल में 50 प्रतिशत छूट का लाभ देते हुए बिजली बिल जारी किया जा रहा है. इसकी जानकारी बिल में अलग से प्रिंट करके दी जाती है. इसमें महीने में 400 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को करीब 900 रुपये का लाभ मिलता है.
इन लोगों को नहीं मिलेगा योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए कई जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा. इसके लिए बिजली उपभोक्ताओं का कोई भी बिल लंबित ना हो. उपभोक्ता अपने पुराने बिजली बिल चुका दिए हों तभी हाफ बिजली बिल योजना का लाभ ले सकते हैं. इस छूट का लाभ उन उपभोक्ताओं को नहीं मिलता जो दो महीने से अधिक समय तक बिजली का बिल जमा नहीं करते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















