बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के मंत्री पद से दिया इस्तीफा, CM को सौंपा त्यागपत्र
Brijmohan Agrawal: छत्तीसगढ़ के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बुधवार को अपना इस्तीफा सौंप दिया. उन्होंने कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को अपना त्यागपत्र सौंपा.

Chhattisgarh: बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के मंत्री पद से बुधवार (19 जून) को इस्तीफा दे दिया. कैबिनेट बैठक के बाद सीएम विष्णु देव साय को उन्होंने अपना त्यागपत्र सौंप दिया. सांसद बनने के बाद बृजमोहन ने पहले विधायक से इस्तीफा दिया था और अब मंत्री पद भी छोड़ दिया.
बता दें कि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल के मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देने पर छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल मचा हुआ था. पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने मंगलवार को बृजमोहन अग्रवाल पर निशाना साधा. उन्होंने उनके मंत्रीपद से इस्तीफा नहीं देने को लेकर सवाल उठाया था. दीपक बैज ने कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल विधायक पद से इस्तीफा दे चुके हैं. ऐसे में नियम के मुताबिक मंत्री पद से भी इस्तीफा देना चाहिए.
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने यहां तक कह डाला था कि बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से इस्तीफे का फैसला मुख्यमंत्री पर छोड़कर सरकार को कटघरे में खड़ा दिया है. बहरहाल बुधवार को बृजमोहन अग्रवाल ने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया.
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, सीएम साय की मॉनिटरिंग में पांच प्राधिकरणों को मिलेगी नई ऊंचाइयां
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























