मेरा दिल और आत्मा बेंगलुरु के साथ..., पहली IPL ट्रॉफी जीतने के बाद विराट कोहली ने बताई दिल की बात; जानें क्या कहा
Virat Kohli Statement After Winning First IPL Title: आईपीएल फाइनल में बेंगलुरु की टीम ने पंजाब को हरा दिया है. आईपीएल फाइनल जीतने के बाद विराट कोहली की बातों ने लोगों का दिल जीत लिया.

Virat Kohli Statement: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. आरसीबी की टीम पहला अपना पहला आईपीएल टाइटल जीत गई है. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल की पहली ट्रॉफी जीतने की खुशी में भावुक नजर आए. विराट कोहली ने बेंगलुरु की जीत पर कहा कि 'मैंने इस टीम को अपना सब कुछ दिया है. इसमें मेरी यंग एज से लेकर मेरा पूरा अनुभव भी इसमें शामिल है'. विराट ने कहा कि 'मेरा दिल और आत्मा सब बेंगलुरु के लिए है'.
विराट कोहली ने दिल छू लेने वाली बात
विराट कोहली ने बेंगलुरु की जीत पर कहा कि 'ये जीत जितनी फैंस के लिए है, उतनी ही टीम के लिए भी है'. विराट ने आगे कहा कि'आईपीएल को 18 साल हो गए हैं. मैंने इस टूर्नामेंट को अपनी जवानी से लेकर अपना प्राइम टाइम तक सब कुछ दिया है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये दिन भी आएगा. विराट ने बताया मैच कीआखिरी गेंद के बाद मैं इमोशनल हो गया था'.
एबी डी विलियर्स को लेकर कही ये बात
विराट कोहली ने अपने दोस्त एबी डी विलियर्स के लिए कहा कि एबी ने इस फ्रेंचाइजी के लिए जो किया है, वो शानदार है. विराट ने बताया कि उन्होंने मैच से पहले डी विलियर्स से कहा था कि ये मैच भी आपका है और मैं चाहता हूं कि इस जीत का जश्न एबी हमारे साथ मनाएं. कोहली ने बताया कि डी विलियर्स आज भी हमारे वो खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं, जबकि उन्हें रिटायर हुए चार साल हो गए हैं. एबी हमारे साथ पोडियम पर खड़े होने के हकदार भी हैं.
'बच्चे की तरह सोऊंगा'
विराट ने कहा कि 'मैं इस टीम के लिए तब तक खेलता रहूंगा, जब तक कि मेरे पास आईपीएल खेलने का मौका है. मैं अपने आखिरी मैच तक इस टीम को सबकुछ दे देना चाहता हूं'. विराट के बताया कि आज वो एक बच्चे की तरह सोएंगे, अपने दिमाग में बिना कोई चिंता लिए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

















