Watch: ईशान किशन ने उड़ाया पाक कप्तान का मजाक, कर डाली घनघोर बेइज्जती; वीडियो हुआ वायरल
Ishan Kishan: सनराइजर्स हैदराबाद के धाकड़ क्रिकेटर ईशान किशन और एक पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर का वीडियो वायरल हो रहा है. किशन ने पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान पर भी तंज कसा है.

Ishan Kishan Anil Chaudhary Funny Video: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन और पूर्व अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप साझा किया है, जिसमें उनकी ईशान किशन के साथ बातें चर्चा का विषय बन गई हैं. किशन, जिन्होंने IPL 2025 के अपने पहले ही मैच में ही 106 रन बनाकर दमदार शतक जड़ डाला था. इस वायरल हो रहे वीडियो में उन्होंने पाकिस्तानी विकेटकीपर और पाकिस्तानी वनडे टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान पर भी तंज कसा है, जो विकेटकीपिंग के दौरान कुछ ज्यादा ही अपील करते रहते हैं.
अनिल चौधरी ने किशन की तारीफ करके कहा कि वो अब एक परिपक्व खिलाड़ी बन गए हैं. साथ ही उन्होंने सवाल भी पूछा कि ईशान पहले विकेटकीपिंग करते समय बहुत ज्यादा अपील किया करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं करते हैं. चौधरी ने पूछा कि यह बदलाव कैसे आया है?
मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो...
ईशान किशन ने मजेदार अंदाज में जवाब देकर कहा, "मुझे लगता है कि अंपायर लोग स्मार्ट हो गए हैं. हर बार अपील करेंगे तो अंपायर आउट को भी नॉट-आउट दे देंगे. इससे अच्छा है एक बार करो, जब है तब कॉल करो, आप लोग को भी कॉन्फिडेंस रहेगा कि सही टाइम पर ही कॉल करते हैं. वरना अभी मोहम्मद रिजवान टाइप कुछ करूंगा तो फिर आप एक बार भी आउट नहीं देंगे."
View this post on Instagram
बहुत शानदार लय में हैं ईशान किशन
ईशान किशन अभी बहुत शानदार लय में हैं. उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में नाबाद 106 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए थे. इससे पहले SRH ने एक इंट्रा स्क्वाड मैच करवाया था, उसमें भी किशन ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की थी. किशन अपने IPL करियर में 3,000 रन पूरे करने के बहुत करीब हैं. इसके लिए उन्हें 250 रन और बनाने हैं.
यह भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL



















