IPL Auction 2024: रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने इतने करोड़ में खरीदा, पंजाब किंग्स ने भी लगाई थी बड़ी बोली
Rachin Ravindra: न्यूज़ीलैंड से स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने करोड़ों की कीमत देकर अपना हिस्सा बना लिया है. रचिन पर पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई थी.

IPL Auction 2024, Rachin Ravindra: न्यूज़ीलैंड से स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र को चेन्नई सुपर किंग्स ने करोड़ों की कीमत देकर अपना हिस्सा बना लिया है. रचिन पर पंजाब किंग्स ने भी बोली लगाई थी. लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने बाज़ी मारते हुए रचिन को 1.80 करोड़ की कीमत देकर अपने नाम कर लिया है. रचिन की बेस प्राइज़ 50 लाख रूपये की थी. हाल ही में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में रचिन ने बैटिंग में कमाल किया था.
पहला वनडे वर्ल्ड कप खेलते हुए रचिन ने 3 शतक लगाए थे. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि वो चेन्नई के लिए कितने फायदेमंद साबित होते हैं. बॉलिंग में भी रचिन ने अच्छा किया था. वर्ल्ड कप खेलने के बाद रचिन को भारतीय पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव हुआ. ऐसे में वो चेन्नई की टीम को फायदा पहुंचा सकते हैं.
वर्ल्ड कप में रहे थे चौथे हाई स्कोरर
रचिन रवींद्र 2023 वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी रहे थे. कीवी खिलाड़ी ने 10 मैचों की 10 पारियों में बैटिंग करते हुए 64.22 की औसत से 578 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक निकले थे.
पैट कमिंस बने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. कमिंस को हैदराबाद की टीम ने 20.50 करोड़ में खरादी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान की बेस 2 करोड़ रुपये की थी, लेकिन उन्हें 10 गुना से ज़्यादा की कीमत देकर खरीदा गया. कमिंस के लिए अंत में सनारइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खरीदने की होड़ लगी, जिसमें हैदराबाद की टीम ने बाज़ी मारी.
डेरिल मिचेल को 14 करोड़ रुपये
न्यूज़ीलैंड के स्टार प्लेयर डेरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 14 करोड़ में अपना हिस्सा बनाया है. मिचेल ने हाल ही में भारत की सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में बल्ले से कमाल किया था. मिचेल के लिए पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी तक बोली लगाई थी.
ये भी पढ़ें...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















