Test Captaincy: क्या T20 और ODI के बाद टेस्ट कप्तान भी बनेंगे रोहित शर्मा? पूर्व भारतीय दिग्गज ने बताई वजह
Virat Kohli Steps Down: दक्षिण अफ्रीका (SA) से टेस्ट सीरीज हारने के बाद विराट ने टेस्ट कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया. नए कप्तान को लेकर सभी अपनी राय जाहिर कर रहे हैं.
Team India: विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद लगातार यह चर्चा चल रही है कि भारतीय टीम की कमान अब किसे सौंपी जाएगी. तमाम दिग्गजों ने इसे लेकर अपनी-अपनी राय जाहिर की है. किसी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट कप्तान बनाने का सुझाव दिया है, तो कोई केएल राहुल (KL Rahul) का समर्थन कर रहा है. अभी तक बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है. बोर्ड के लिए नए कप्तान का फैसला करना आसान नहीं होगा. एक तरफ जहां रोहित शर्मा अनुभवी हैं, तो उनकी फिटनेस समस्या बन रही है. दूसरी तरफ केएल राहुल को अभी ज्यादा अनुभव नहीं है, जो परेशानी का सबब बन सकता है.
अब इस मुद्दे पर पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) ने बड़ा बयान दिया है. एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान अजहरुद्दीन ने कहा कि वर्तमान हालात को देखते हुए बीसीसीआई को रोहित को कप्तान बनाना चाहिए, क्योंकि उनके पास पर्याप्त अनुभव है और वे शानदार बल्लेबाज हैं. अजहरुद्दीन ने कहा कि किसी भी अनुभवहीन खिलाड़ी को कप्तानी सौंपना सही फैसला नहीं होगा. हालांकि उन्होंने रोहित की फिटनेस को लेकर चिंता जताई. अजहरुद्दीन ने कहा कि रोहित अभी 5-6 साल तक आसानी से क्रिकेट खेल सकते हैं और टीम को लीड कर सकते हैं.
इसके अलावा कुछ दिग्गज केएल राहुल को भविष्य के लिहाज से टेस्ट कप्तानी सौंपने का समर्थन कर रहे हैं. राहुल आईपीएल में लंबे समय से कप्तानी कर रहे हैं और वह बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्हें रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वनडे टीम की कप्तानी दी गई है. गौरतलब है कि चोट की वजह से रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में नहीं खेल पा रहे. टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को उनकी कमी खली. बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण टीम इंडिया 29 साल बाद भी अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी. यही कारण रहा कि विराट कोहली ने निराश होकर कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया.
यह भी पढ़ेः Ashes के बाद पार्टी कर रहे थे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ी, पुलिस पहुंची और फिर...