KKR vs LSG: कोलकाता ने साल्ट की तूफानी पारी के दम पर दर्ज की जीत, लखनऊ को 8 विकेट से हराया
IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य था, लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम ने महज 15.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर के लिए ओपनर फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाए.
KKR vs LSG Match Report: कोलकाता नाइट राइडर्स ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को हरा दिया है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली कोलकाता नाइट राइडर्स ने 26 गेंद पहले जीत हासिल कर ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के सामने जीत के लिए 162 रनों का लक्ष्य था, लेकिन श्रेयस अय्यर की टीम ने महज 15.4 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर के लिए ओपनर फिल साल्ट ने सबसे ज्यादा रन बनाए. फिल साल्ट ने 47 गेंदों पर 89 रनों का योगदान दिया. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी पारी में 14 चौके और 3 छक्के लगाए.
फिल साल्ट के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 38 गेंदों पर 38 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके जड़े. हालांकि, सुनील नरेन और अंगकृष रघुवंशी जल्दी पवैलियन लौट गए, लेकिन फिल साल्ट और श्रेयस अय्यर ने केएल राहुल की टीम के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए मोहसिन खान कामयाब गेंदबाज रहे. इस गेंदबाज ने 4 ओवर में 29 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में बनाया 161 रनों का स्कोर
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 161 रनों का स्कोर बनाया. दरअसल, लखनऊ सुपर जाएंट्स के बल्लेबाज नियमित अंतराल पर पवैलियन लौटते रहे, लिहाजा यह टीम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 32 गेंदों पर 45 रनों का योगदान दिया. जबकि केएल राहुल ने 27 गेंदों पर 39 रन बनाए.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क चमके
कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाजों की बात करें तो मिचेल स्टार्क सबसे कामयाब गेंदबाज रहे. इस तेज गेंदबाज ने केएल राहुल की टीम के 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा वैभव अरोरा, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्थी और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.
अब कितना बदला प्वॉइंट्स टेबल...
वहीं, इस जीत के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के 5 मैचों में 8 प्वॉइंट्स हैं. हालांकि, लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ जीत के बावजूद कोलकाता नाइट राइडर्स दूसरे नंबर पर बरकरार है. संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर काबिज है. राजस्थान रॉयल्स के 6 मैचों में 10 प्वॉइंट्स हैं.
ये भी पढ़ें-
KKR vs LSG: डिकॉक का विकेट लेकर वैभव ने जीता शाहरुख का दिल, वायरल हुआ 'किंग खान' का रिएक्शन