IND vs BAN 2nd Test: भारत ने 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट, घर पर जीती लगातार 18वीं सीरीज; बांग्लादेश का सूपड़ा साफ
IND vs BAN 2nd Test: दूसरी पारी में भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. घर पर भारत की यह लगातार 18वीं सीरीज जीत है.
LIVE
Background
भारत और बांग्लादेश के बीच कानपुर में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया आज (01 अक्टूबर) यानी मुकाबले के पांचवें और आखिरी दिन जीत का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी. चौथे दिन ताबड़तोड़ बैटिंग के साथ भारतीय टीम ने फैंस को मुकाबले में जीत की उम्मीद दिखा दी थी. बिल्कुल बेजान हो चुके मैच में रोहित बिग्रेड की ताबड़तोड़ बैटिंग ने मानिए जान ही फूंक दी.
27 सितंबर से शुरू हुए मैच में 4 दिन पूरे हो चुके हैं, जिसमें 2 दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गए. मुकाबले के पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 35 ओवर का ही खेल पूरा हो सका था. फिर दूसरे और तीसरे दिन बारिश के कारण मुकाबले में एक भी गेंद नहीं फिकी.
इसके बाद चौथे दिन तो कमाल ही हो गया. चौथे दिन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को ऑलआउट किया और अपनी पहली पारी में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 34.4 ओवर में 285/9 रन बोर्ड पर लगाए और पारी घोषित कर दी. पारी घोषित करने के बाद बांग्लादेश चौथे ही दिन दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतरी.
चौथे दिन 26 रनों से पीछा रही बांग्लादेश
चौथे दिन टीम इंडिया ने पारी घोषित करने के बाद श्रीलंका को बैटिंग के लिए आमंत्रण दिया. चौथा दिन खत्म होने तक बांग्लादेश ने 11 ओवर में 2 विकेट पर 26 रन बना लिए हैं. मेहमान बांग्लादेश मुकाबले में अभी 26 रन पीछे है. दिन खत्म होने तक शादमान इस्लाम 40 गेंदों में 7 रन बनाकर और मोमिनुकल हक 2 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले नाबाद लौटे.
अब पांचवें दिन देखना दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश कब तक खेलती और टीम इंडिया को कितने वक्त में कितना टारगेट देती है. अगर टीम इंडिया ने बांग्लादेश को पांचवें दिन पहले सेशन तक ऑलआउट कर लिया तो मेजबान इंडिया की जीत लगभग पक्की हो जाएगी. देखने वाली बात ये होगी कि टीम इंडिया को जीत के लिए कितना लक्ष्य मिलता और रोहित बिग्रेड उसे कैसे हासिल करती है.
IND vs BAN 2nd Test Full Highlights: भारत ने 7 विकेट से जीता कानपुर टेस्ट
कानपुर टेस्ट में दो दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका था. फिर भी टीम इंडिया ने सात विकेट से बाजी मार ली. भारतीय टीम ने पांचवें दिन सात विकेट से कानपुर टेस्ट जीता. इसके साथ ही टीम इंडिया ने बांग्लादेश का सूपड़ा साफ कर दिया. दूसरी पारी में भारत को 95 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे रोहित एंड कंपनी ने तीन विकेट खोकर सिर्फ 17.2 ओवर में हासिल कर लिया. घर पर भारत की यह लगातार 18वीं सीरीज जीत है.
IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: यशस्वी जायसवाल का ताबड़तोड़ अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने सिर्फ 43 गेंद में 8 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक जड़ दिया है. साथ में विराट कोहली 33 गेंद में 26 रन पर हैं. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ चार रन बनाने हैं.
IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: जीत के करीब टीम इंडिया, स्कोर 70/2
भारत का स्कोर दो विकेट पर 70 रन हो गया है. विराट कोहली 18 गेंद में दो चौकों की मदद से 14 रन पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 37 गेंद में 8 चौकों की मदद से 42 रन पर हैं. दोनों के बीच 36 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत को अब जीत के लिए सिर्फ 25 रन बनाने हैं.
IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: तेजी से रन बना रहे यशस्वी जायसवाल, स्कोर 50/2
7 ओवर में ही टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 50 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 18 गेंद में 26 रनों पर खेल रहे हैं. वह 5 चौके लगा चुके हैं. उनके साथ विराट कोहली सात गेंद में 10 रन पर हैं. वह दो चौके लगा चुके हैं.
IND vs BAN 2nd Test Day 5 Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
34 रनों पर भारत ने दूसरा विकेट गंवा दिया है. शुभमन गिल 10 गेंद में छह रन बनाकर पवेलियन लौटे. गिल को भी मेहंदी हसन मेराज ने आउट किया. इससे पहले रोहित शर्मा सात गेंद में आठ रन बनाकर आउट हुए.