BBL 2017: टी-20 में 99 रन पर रनआउट होने वाले दूसरे खिलाड़ी बने स्टॉयनिश
बिग बैश टी-20 लीग 2017-18 की शुरुआत हो चुकी है. ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए दूसरे मैच में ब्रिसबेन ने 15 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है.

नई दिल्ली: बिग बैश टी-20 लीग 2017-18 की शुरुआत हो चुकी है. ब्रिसबेन हीट और मेलबर्न स्टार्स के बीच खेले गए दूसरे मैच में ब्रिसबेन ने 15 रनों से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया है.
पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रिसबेन ने मेलबर्न को 207 रनों का लक्ष्य दिया था. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 37 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए. इसके बाद मार्कस स्टॉयनिश औक जेम्स फॉकनर ने मोर्चा संभाला.
फॉकनर ने 38 गेंदो में नबाद 47 रनों की पारी खेली जबकि स्टॉयनिश ने 51 गेंद का सामना करते हुए 99 रन बनाकर रनआउट हो गए. इसके साथ ही स्टॉयनिश दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए जो टी-20 में 99 रन पर रनआउट हुए हैं.
स्टॉयनिश से पहले इस लिस्ट में पहला नाम टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली का है. कोहली साल 2013 के आईपीएल में 99 रन बनाकर रनआउट हुए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


















