Asia Cup 2023: एशिया कप से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर, फिट हुआ यह विस्फोटक बल्लेबाज
Asia Cup 2023: एशिया कप में टीम इंडिया 2 सितंबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
Asia Cup 2023, KL Rahul: 2023 एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी. 17 सितंबर को इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया 2023 एशिया कप में 2 सितंबर को अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी. इस टूर्नामेंट के आगाज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोटक बल्लेबाज केएल राहुल 2023 एशिया कप के लिए पूरी तरह से फिट हैं और सेलेक्शन के लिए उबलब्ध हैं. NCA के कोच केएल राहुल की रिकवरी से काफी खुश हैं. बता दें कि एशिया कप में राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं और विकेटकीपिंग का जिम्मा भी संभाल सकते हैं.
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के विकेटकीपर हो सकते हैं केएल राहुल
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 5 अक्टूबर से खेले जाने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप में केएल राहुल टीम इंडिया के विकेटकीपर हो सकते हैं. पिछले लंबे वक्त से वनडे फॉर्मेट में राहुल मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी कर रहे हैं और विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं. ऋषभ पंत अभी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में राहुल टीम इंडिया के लिए अहम कड़ी हैं.
विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल आईपीएल 2023 के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद से ही वे क्रिकेट से दूर हैं. अब वे फिट हो चुके हैं. राहुल नेशनल क्रिकेट एकेडमी में बीसीसीआई की टीम की निगरानी में हैं और प्रैक्टिस कर रहे हैं. अब वे वापसी के लिए तैयार हैं. राहुल के साथ जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा भी चोट की वजह से बाहर थे. लेकिन बुमराह और कृष्णा को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है. लेकिन राहुल को अभी और इंतजार करना होगा.
राहुल ने भारत के लिए आखिरी टेस्ट फरवरी 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं आखिरी वनडे मैच मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वह चोट की वजह से आईपीएल 2023 के सभी मैच नहीं खेल सके थे. राहुल आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते हुए चोटिल हो गए थे. राहुल के चोटिल होने पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने करुण नायर को टीम में शामिल किया था. राहुल ने आईपीएल 2023 में 9 मैच खेले थे, जिसमें 274 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें...
मुकेश कुमार भारत के लिए बन सकते हैं भविष्य का सितारा, एक ही दौरे पर तीनों फॉर्मेट में डेब्यू किया