By: ABP News Bureau | Updated at : 21 Apr 2016 06:55 PM (IST)
FULL SCORECARD
आरसीबी के लिए सबसे अधिक रन बनाए हेड ने उन्होंने तेजी के साथ 24 गेंद पर दो चौके और दौ छक्के के साथ 37 रन बनाए. जबकि मुंबई के लिए बुमराह ने 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए.
नई दिल्लीः इंडियन प्रीमियर लीग में आज मुंबई इंडियंस का सामना और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगा. मुकाबले से पहले क्रिस गेल अपने घर लौट गए क्योंकि उनके घर नया मेहमान आया है. गेल के जाने से आरसीबी के सामने सबसे बड़ा सवाल ये है कि विराट के साथ आज पारी की शुरुआत कौन करेगा.
मुंबई के खिलाफ विराट के साथ वॉटसन ओपनिंग के लिए मैदान पर उतर सकते हैं. जो फॉर्म में हैं और बैंगलोर की टीम को जीत की पटरी वापस ला सकते हैं.
बैंगलोर और मुंबई की टक्कर रात 8 बजे से मुंबई में होगी. दोनों टीमें अपना पिछला मैच हारी हैं. ऐसे में जीत के लिए बैंगलोर और मुंबई की टीमें जी जान लगा देंगी. हालांकि पलड़ा बैंगलोर का थोड़ा भारी लगा रहा है क्योंकि मुंबई की टीम ज्यादा मैच हारी है.
मुंबई की टीम 4 में से तीन मैच हार चुकी है. वहीं बैंगलोर ने 2 में से एक मैच जीता है. एक में हार मिली है. बैंगलोर की ताकत उसकी बल्लेबाजी है. पहले दोनों मैच में विराट और डिविलियर्स ने अर्धशतक लगाए.
विराट ने 2 मैच में 154 रन बनाए हैं वहीं डिविलियर्स के 2 मैच में 137 रन हैं. लेकिन गेंदबाजी बैंगलोर की कमजोर कड़ी है. पिछले मैच में दिल्ली के डी कॉक ने बैंगलोर के गेंदबाजों के खिलाफ शतक जड़ दिया था.
बैंगलोर के गेंदबाज 192 रन का लक्ष्य भी नहीं बचा पाए थे. ऊधर मुंबई की गेंदबाजी ठीक है लेकिन बल्लेबाजी परेशानी की वजह बनी हुई है. एक मैच को छोड़ दें तो मुंबई के बल्लेबाज स्कोर बोर्ड पर 150 रन भी नहीं लगा सकें हैं. जो उसकी हार की बड़ी वजह बन रही है. रोहित ने 4 मैच में 103 रन बनाए हैं. रायडू ने 4 मैच में 96 रन जोड़े हैं. बटलर के 4 मैच में 68 और पार्थिव पटेल के 67 रन हैं.
बैंगलोर के खिलाफ मुंबई के बल्लेबाजों के पास फॉर्म में लौटने का अच्छा मौका होगा क्योंकि बैंगलोर की गेंदबाजी की लय बिगड़ी हुई है.
वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने पर भड़के शशि थरूर, जानिए क्या कहा
BCCI ने शेयर की रोहित और कोहली की सेंचुरी की वीडियो, सोशल मीडिया पर लोगों ने मारे ताने
रवि शास्त्री को इंग्लैंड का नया हेड कोच बनाने की उठी मांग, एशेज हारने के बाद ब्रेंडन मैक्कुलम की नौकरी खतरे में आई
वड़ा पाव खाने का मिला ऑफर, रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल! विजय हजारे ट्रॉफी का वीडियो वायरल
रोहित शर्मा के पैर छूते दिखे सिक्किम के बल्लेबाज? वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई जानिए
खरमास के बाद 'मैदान' में उतरेंगे निशांत कुमार? RJD के दावे के बीच JDU ने दिया बड़ा संकेत
17 साल बाद ‘डार्क प्रिंस’ की वापसी, ढाका की सियासत में भूचाल, भारत के लिए उम्मीद या खतरे की घंटी?
रजनीकांत स्टारर 'जेलर 2' में हुई अब बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की एंट्री ? मिथुन चक्रवर्ती ने कर दिया कंफर्म!
सफेद ड्रेस में परी-सी खूबसूरत दिखीं महाकुंभ की मोनालिसा, वायरल वीडियो देख यूजर्स भी हो गए मदहोश