IPL 2020: तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का कोरोना टेस्ट आया नेगेटिव, उसेन बोल्ट के साथ की थी बर्थडे पार्टी
क्रिस गेल जिन्होंने कथित तौर पर महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट की जन्म दिन पार्टी में शिरकत की थी, उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल जिन्होंने कथित तौर पर महान फर्राटा धावक उसेन बोल्ट की जन्म दिन पार्टी में शिरकत की थी, उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और अब वह आईपीएल के आगामी सीजन के लिए संयुक्त अरब अमीरात जाने को तैयार हैं. मीडिया रिपोटर्स की मानें तो गेल उन खिलाड़ियों में से थे जिन्होंने बोल्ट के 34वें जन्मदिन की पार्टी में हिस्सा लिया था, लेकिन उनका कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और वो किंग्स इलेवन पंजाब से जुड़ने के लिए यूएई रवाना होने वाले हैं.
गेल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "कुछ दिन पहले, पहला कोविड-19 टेस्ट.. सफर करने से पहले मुझे दो निगेटिव टेस्ट की जरूरत." एक और पोस्ट में उन्होंने लिखा, "पिछली बार का टेस्ट मेरी नाक में कुछ अंदर तक चला गया था. शुक्र है परिणाम निगेटिव आया." उन्होंने लिखा, "मैं 2020 में घर में ही रहने वाला हूं.. दोबारा सफर नहीं करूंगा. ना.. मुझे इजाजत दीजिए."
वहीं, बोल्ट का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि उन्होंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है, हालांकि इस समय उनके अंदर किसी तरह के लक्षण नहीं हैं.
40 वर्षीय गेल वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से 103 टेस्ट मैचों में 42.18 की शानदार औसत से 7,214 रन बना चुके हैं, जिसमें उनके 15 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं, गेल 301 वनडे मुकाबलों में 37.83 की औसत से 25 शतक और 54 अर्धशतक की बदौलत 10,480 रन बना चुके हैं. वहीं 58 टी-20 मैचों में गेल 1,627 रन बना चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 13 अर्धशत शामिल हैं. वहीं, 125 आईपीएल मुकाबलों की बात की जाए तो गेल 41.14 की औसत से 4,484 रन बना चुके हैं. जिसमें उनके 6 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
सकलेन मुश्ताक ने की धोनी की तारीफ तो तिलमिला उठा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, लगाई फटकार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























