News
News
टीवीabp shortsABP शॉर्ट्सवीडियो पॉडकास्ट
X

मेसी से अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने की संन्यास का फैसला वापस लेने की अपील

Share:
न्यूजर्सीः चार बार बालोन डी ओर पुरस्कार अपने नाम कर चुके अर्जेटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी ने चिली के हाथों कोपा अमेरिका के सौवें संस्करण का खिताबी मुकाबला हारने के बाद हताश होकर अंतर्राष्ट्रीय खेल से संन्यास की घोषणा कर दी है. मेसी के इस य़फैसले से दुनियाभर में उनके फैंस निराश हैं. इस बीच अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने लियोनल मेसी से संन्यास का फैसला वापस लेने की अपील की है. हालांकि मेसी की ओर से अब तक राष्ट्रपति के इस गुहार पर कोई जवाब नहीं आया है. आपको बता दें 29 साल के स्टार फुटबॉलर मेसी ने रविवार रात कहा, "मेरे लिए राष्ट्रीय टीम का साथ यहीं खत्म होता है. मैं जो कर सकता था, मैंने किया. चैंपियन न बन पाने का ख्याल तकलीफ देता है." टूर्नामेंट में रविवार रात को हुए खिताबी मुकाबले में अर्जेटीना को चिली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा था. मेसी ने कहा, "मेरे और टीम के लिए यह काफी मुश्किल पल है और यह कहना कठिन है लेकिन अर्जेंटीना टीम के साथ सफर यहीं समाप्त होता है." जीत का लक्ष्य रखने वाले मेसी जैसे खिलाड़ी का संन्यास की घोषणा करना एक निराशाजनक सूचना है. बार्सिलोना के साथ मेसी आठ ला लीगा खिताब और चार चैम्पियंस लीग खिताब जीत चुके हैं. हालांकि, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सबसे बड़ा सम्मान उन्हें 2008 ओलम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने पर मिला था. दो बार कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में चिली के हाथों पेनल्टी शूटआउट में हार झेल जुकी अर्जेटीना की टीम को 2014 विश्व कप के फाइनल में जर्मनी से 0-1 से मात मिली थी. चिली और अर्जेंटीना के बीच कोपा अमेरिका के सौवें संस्करण का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. मुकाबले के तय समय पर एक भी गोल नहीं हो पाया, जिसके कारण यह मैच पेनल्टी शूटआउट तक पहुंचा. पेनल्टी शूटआउट में चिली की ओर से दागे गए पांच में से चार गोल लक्ष्य तक पहुंचे, जबकि अर्जेटीना केवल दो ही गोल दागने में कामयाब रहा. मेसी अपने गोल से चूक गए. इस असफल हुए गोल से मेसी काफी निराश हो गए और उनकी आंखों में छलकते आंसुओं को साफ देखा जा सकता था. मुकाबले के बाद उन्होंने संवाददाताओं को बताया, "यह काफी मुश्किल है. ड्रेसिंग रूम में मैंने सोचा था कि मेरा राष्ट्रीय टीम के साथ सफर अब समाप्त है. मैं एक महत्वपूर्ण पेनल्टी से चूक गया." मेसी ने कहा, "मैंने अर्जेटीना को साथ एक चैम्पियन खिलाड़ी बनने की काफी कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मैं ऐसा नहीं कर पाया. मुझे लगता है कि यह फैसला मेरे लिए, कई लोगों और हर किसी के लिए सही है. मैंने कई बार कोशिश की, लेकिन नहीं हो पाया." बार्सिलोना के स्टार खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने चार फाइनल मुकाबलों में जीत हासिल करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और इसलिए, अब समय पूरा होता है. मेसी ने 2005 में खेल जगत में कदम रखा. उन्होंने 113 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं और अपने देश के लिए सबसे अधिक (55 गोल) गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं. अर्जेटीना के कोच गेराडरे मार्टिनो ने मेसी से सांत्वना जताते हुए कहा, "पिछले दो साल से हार का बोझ झेला जा रहा था. उन्हें फाइनल मुकाबलों में हार झेलने के बाद किसी भी अन्य फुटबाल खिलाड़ी जैसा ही महसूस होता था." कोच ने कहा कि, ''अचानक से एक बार फिर हार मिलना काफी दुख दायी होता है. हालांकि, चिली की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के कोच जुआन एंटोनियो पिज्जी ने मेसी को अब तक के सर्वश्रेष्ठ फुटबालर करार दिया. उन्होंने कहा, "मैं जानता हूं कि नंबरों का क्या महत्व होता है और मेसी की उपलब्धियां बेजोड़ हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई इस स्तर तक पहुंच पाएगा, क्योंकि उन्होंने जो खोजा उसे खोजना किसी अन्य खिलाड़ी के लिए असंभव है. मेरा अपना मानना है कि मेसी आज तक के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं." अर्जेटीना के दिग्गज डिएगो माराडोना की विरासत को आगे ले जाने के दौरान मेसी को काफी दबावों का सामना करना पड़ा, लेकिन पिज्जी का माना है कि दोनों की तुलना करना काफी मुश्किल है. पिज्जी ने कहा, "मेरी पीढ़ी माराडोना की तुलना मेसी से नहीं कर सकती." कोच ने खिताब जीतने वाली अपनी टीम चिली की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने एक मजबूत राष्ट्रीय टीम के निर्माण में काफी मदद की है.
Published at : 28 Jun 2016 02:56 AM (IST)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें abp News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ पर पढ़ें बॉलीवुड, खेल जगत, कोरोना Vaccine से जुड़ी ख़बरें। For more related stories, follow: Sports News in Hindi

यह भी पढ़ें

रोहित-कोहली के संन्यास के बाद खत्म हो जाएगा ODI क्रिकेट... अश्विन ने दिया इसे जिंदा रखने का सुझाव

रोहित-कोहली के संन्यास के बाद खत्म हो जाएगा ODI क्रिकेट... अश्विन ने दिया इसे जिंदा रखने का सुझाव

कल संन्यास लेगा ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज क्रिकेटर? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

कल संन्यास लेगा ऑस्ट्रेलिया का दिग्गज क्रिकेटर? रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

भारत में हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर खेलने उतरा क्रिकेटर, पुलिस ने लिया एक्शन; जानें क्या है माजरा

भारत में हेलमेट पर फिलिस्तीन का झंडा लगाकर खेलने उतरा क्रिकेटर, पुलिस ने लिया एक्शन; जानें क्या है माजरा

मिचेल स्टार्क भी शर्मा जाए..., इस बॉलर के आगे सारे स्विंग गेंदबाज फेल, आकाश चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो

मिचेल स्टार्क भी शर्मा जाए..., इस बॉलर के आगे सारे स्विंग गेंदबाज फेल, आकाश चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो

2026 में कितनी बार होगा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच, नोट कर लीजिए सभी मुकाबलों की तारीख

2026 में कितनी बार होगा भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच, नोट कर लीजिए सभी मुकाबलों की तारीख

टॉप स्टोरीज

'शाहरुख खान की जीभ काटकर लाएगा उसे एक लाख का इनाम', हिंदू महासभा की सदस्य का विवादित बयान

'शाहरुख खान की जीभ काटकर लाएगा उसे एक लाख का इनाम', हिंदू महासभा की सदस्य का विवादित बयान

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने खोली रजत बेदी की किस्मत, 'डॉन 3' में इस एक्टर को कर सकते हैं रिप्लेस!

'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' ने खोली रजत बेदी की किस्मत, 'डॉन 3' में इस एक्टर को कर सकते हैं रिप्लेस!

नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां

नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां

Myanmar Debt: म्यांमार पर भारत का कितना पैसा उधार, क्या वापस लिया जाता है यह कर्ज?

Myanmar Debt: म्यांमार पर भारत का कितना पैसा उधार, क्या वापस लिया जाता है यह कर्ज?