By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 22 Sep 2021 06:15 PM (IST)
शिवलिंग परिक्रमा
Shivling Parikarma Niyam: हिंदू धर्म (Hindu Dharam) में भगवान शिव (Bhagwan Shiva) को महादेव कहा जाता है. कहते हैं इस जन्म में जिसने भोलशंकर (Bholeshankar) को प्रसन्न कर लिया, उन्होंने जन्म-जन्मातर के इस बंधन को हमेशा के लिए पार कर लिया. मान्यता है कि भोलेनाथ भक्तों से बहुत ही जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं. अगर सच्चे दिल से भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना और व्रत किए जाएं, तो वे प्रसन्न होकर मन वांछित फल देते हैं. इसलिए भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए लोग सोमवार को व्रत रखते हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित होता है. इस दिन मंदिर में जाकर शिवलिंग (Shivling) पर जल चढ़ाया जाता है. लेकिन इस दौरान कई तरह की भूल हो जाती है, जिससे भगवान रुष्ट हो जाते हैं. आइए डालते हैं इन पर एक नजर.
शिवलिंग की परिक्रमा न करें पूरी
धर्म शास्त्रों में शिवलिंग की परिक्रमा के लिए कुछ नियमों का उल्लेख किया गया है. अगर इनका पालन न किया जाए, तो शिव अराधना का फल नहीं मिलता. धर्म ग्रंथों में शिवलिंग की आधी परिक्रमा करने को कहा गया है. चंद्राकार परिक्रमा करने को कहा गया है. मान्यता है कि शिवलिंग की पूरी परिक्रमा करनी वर्जित है. शिवलिंग की परिक्रमा हमेशा बाईं ओर से शुरू करनी चाहिए. इसके बाद आधी परिक्रमा करके फिर लौटकर उसी जगह वापस आ जाते हैं, जहां से परिक्रमा शुरू की थी.
जलधारी को कभी न लांघें
जिस स्थान से शिवलिंग का जल प्रवाहित होता है उसे जलधारी, निर्मली और सोमसूत्र कहा जाता है. कहते हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद उसे कभी लांघना नहीं चाहिए. अगर आप गलती से भी ऐसा करते हैं तो जलधारी की ऊर्जा मनुष्य के पैरों के बीच से होते हुए शरीर में प्रवेश कर जाती है. इसके चलते शरीर में शारीरिक और मानसिक रोग उत्पन्न हो जाते हैं.
शिवलिंग का जल घर में छिड़कें
धर्म ग्रंथों के अनुसार शिवलिंग का ऊपरी हिस्सा पुरुष और निचला हिस्सा स्त्री का प्रतिनिधित्व करता है. इसके चलते ही शिवलिंग को शिव और शक्ति दोनों का प्रतीक माना जाता है. यह ऊर्जा बहुत गर्म और शक्तिशाली होती है. इसलिए शिवलिंग पर जलाभिषेक करके उसे शांत करने की कोशिश की जाती है. ऐसा करने से उसमें दोनों शक्तियों की ऊर्जा के कुछ अंश शामिल हो जाते हैं. ऐसे में शिवलिंग पर चढ़े हुए जल को घर में छिड़कने से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जाती हैं.
Baba Vanga Predictions 2026: बाबा वेंगा ने बता दिया 2026 का खतरा, AI और मशीनों का बढ़ेगा दबदबा
Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज ने Vivek Bindra के बिजनेस पर कही ऐसी बात, Video हुआ वायरल
साल 2026 के 10 विशेष व्रत जो भाग्य बदलते हैं! इन्हें करने से मिलता है सौभाग्य जीवन का आशीर्वाद
सबरीमाला में मंडला पूजा 2025: कैसे करें भगवान अयप्पा की आराधना? जानें शुभ मुहूर्त, महत्व, विधि और नियम?
सिख महिला ने मस्जिद के लिए दान की जमीन! मुस्लिमों को नमाज के लिए जाना पड़ता था दूर गांव
यूपी: SIR में कटे 2.89 करोड़ नाम, 14 दिनों में जुड़े सिर्फ 2 लाख वोटर्स, कब आएगा फाइनल ड्राफ्ट?
खत्म होगा रूस-यूक्रेन युद्ध? जेलेंस्की ने पीस प्लान को लेकर दिया बड़ा अपडेट; ट्रंप के साथ जल्द होगी मुलाकात
DSP दीप्ति शर्मा ने रच डाला इतिहास, ऐसा करने वाली पहली भारतीय गेंदबाज बनीं
Salman Khan Birthday: एक्शन, रोमांस और जबरदस्त डायलॉग्स, सलमान खान ने खास अंदाज से हिट कराई फिल्में