हाल ही में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रियंका की शादी अमेरिकन सिंगर निक जोनस के साथ 01 दिसंबर 2018 को हुई थी, इसके बाद से ही एक्ट्रेस अपने नाम के आगे ‘जोनस’ सरनेम लगाने लगीं थीं. हालिया घटनाक्रम में प्रियंका ने अपने सभी सोशल मीडिया एकाउंट्स से ‘जोनस’ सरनेम हटा लिया है. इसके बाद से ही अफवाहों का बाजार गर्म है कि प्रियंका और निक तलाक लेने वाले हैं. बहरहाल, ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है जब किसी सेलिब्रिटी की शादी इतने कम समय में मुश्किल में आई हो...आइए डालते हैं कुछ ऐसे स्टार्स पर नज़र जिनकी शादीशुदा लाइफ 1 साल से लेकर 2 साल के अंदर बिखर गई थी.
रेखा : बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी रेखा की शादी साल 1990 में दिल्ली के बिज़नेसमैन मुकेश अग्रवाल से हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुकेश को डिप्रेशन की बीमारी थी और इसी के चलते उन्होंने सुसाइड कर लिया था. रेखा की शादी को साल भर भी नहीं हुआ था और वे विधवा हो चुकी थीं. मुकेश से उनकी शादी केवल 11 महीने ही टिकी थी.
मल्लिका शेरावत : बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक मल्लिका शेरावत की शादी पेशे से पायलट करण सिंह गिल से हुई थी. यह शादी मुश्किल से साल भर भी नहीं चल सकी थी. हालांकि, यह शादी क्यों टूटी इसकी कोई वजह अब तक सामने नहीं आई है.
किशोर कुमार : सिंगर और एक्टर किशोर कुमार ने चार शादियां की थीं. किशोर दा की तीसरी शादी साल 1976 में योगिता बाली से हुई थी. हालांकि, यह शादी महज 2 साल ही टिक सकी थी. बताया जाता है कि योगिता को एक्टर मिथुन चक्रवर्ती से प्यार हो गया था जिसके चलते उन्होंने किशोर कुमार का साथ छोड़ दिया था.
मनीषा कोइराला : नेपाली ब्यूटी मनीषा कोइराला की शादी बिज़नसमैन सम्राट दहल से साल 2010 में हुई थी. कहते हैं कि शादी के कुछ समय बाद ही इनदोनों के बीच मनमुटाव इस कदर बढ़ा कि साल 2012 आते-आते तक दोनों का तलाक हो गया था.
Year Ender 2025: रणवीर सिंह से कमल हासन तक, इस साल इन सितारों ने झेली आलोचना, हैरान कर देगी वजह
राज निदिमोरू संग विदेश में हनीमून मना रहीं सामंथा प्रभु, तस्वीरों में दिखाई खूबसूरत झलकियां
कितनी करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं साउथ सुपरस्टार मोहनलाल? यहां जानिए उनकी नेटवर्थ
काम से 'बेहद जरूरी' ब्रेक लेकर वेकेशन एंजॉय कर रहीं मृणाल ठाकुर, एक्ट्रेस ने तस्वीरें शेयर कर दिखाई झलक
अर्चना पूरन सिंह की 'छोटी बहू' हैं बेहद ग्लैमरस, काजल अग्रवाल की ट्रेनर रह चुकी हैं समीक्षा शेट्टी, देखें तस्वीरें
31 दिसंबर की रात से सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे होटल और ऑर्केस्ट्रा बार, राज्य सरकार का फैसला
दुनिया के टॉप 5 सबसे खतरनाक टैंक, जंग के मैदान में मचा देते हैं तबाही, पहाड़ से जमीन सब हो जाएगा धुआं-धुआं!
Ikkis Runtime: 'इक्कीस' पर चली CBFC की कैंची, फिल्म से कटा 15 सेकेंड का ये डायलॉग, जानें रनटाइम
भारत-इंग्लैंड के बाद इस देश ने भी किया 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का एलान, 'भारतीय' बना कप्तान