By: ABP Live | Updated at : 16 Jul 2022 08:06 AM (IST)
राखी सावंत
Rakhi Sawant Reaction On Sushmita Sen Lalit Modi Affair: देश में किसी भी मुद्दे पर हंगामा हो और राखी सावंत (Rakhi Sawant) कुछ बोले न...ये कैसे हो सकता है. आखिरकार उनका रिएक्शन भी सामने आ ही गया. अब आपको अभी सबसे मोस्ट डिस्कस्ड टॉपिक तो पता ही है, वहीं ललित मोदी (Lalit Modi) और सुष्मिता सेन ( Sushmita Sen) के डेटिंग की. राखी अपने बिंदास बोल के लिए जानी जाती हैं. इस डेटिंग पर भी वह अपने अंदाज में ही रिएक्ट करती नजर आई हैं.
राखी अक्सर अपने वर्क आउट सेशन के लिए जिम जाती हैं और वहां पैपराजियों से बातें करती हैं. हर बार की तरह इस बार भी पैपराजियों से टकराईं और इस बार बातचीत का टॉपिक ललित मोदी और सुष्मिता का डेटिंग रहा.
राखी ने कहा- क्या हाथ मारा है ललित जी!
जब राखी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ललित मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा, ‘’वाह ललित जी, क्या हाथ मारा हुआ है. डायरेक्ट सुष्मिता सेन. एक्चुअली मैंने ललित जी और सुष्मिता को साथ देखा तो मुझे बाप-बेटी लगे. वह (सुष्मिता) पूर्व मिस यूनिवर्स रही हैं, मगर वह (ललित मोदी) कौन हैं?’’

'पैसे लेके भागेंगे तो मिलेंगी ना बड़ी हीरोइन'
इस पर जब एक फोटोग्राफर ने राखी को ललित मोदी के बारे में बताया कि वह आईपीएल के पूर्व चेयरमैन रहे हैं और भगौड़े हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘’अब भइया पैसे लेके भागेंगे तो बड़ी-बड़ी हीरोइन तो मिलेगी न भाई. आजकल पैसा नहीं है तो कौन पूछता है. आजकल शक्ल-अक्ल कौन देखता है.’’
खुद बिजनेसमैन आदिल को कर रहीं डेट
राखी ने अपने बारे में बताया कि वह पैसों के पीछे भागने वाली नहीं हैं. उन्होंने कहा, ‘’राखी सावंत ऐसी नहीं है. मैं केवल प्यार और सच के पीछे भागती हूं, पैसे के नहीं.’’ आपको बता दें कि राखी (Rakhi Sawant) इन दिनों बिजनेसमैन आदिल खान दुर्रानी (Adil Khan Durrani) को डेट कर रही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ हर जगह नजर आ जाते हैं. अपनी साथ की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: ललित मोदी के साथ Sushmita Sen के डेटिंग पर पिता Shubeer Sen ने कही ऐसी बात, यकीन करना हो रहा मुश्किल!
'अनुपमा' से रातों रात बाहर हुई ये पॉपुलर एक्ट्रेस, शो में नए साल पर होगा बड़ा धमाका
नए साल पर 4 महीने के बेटे के संग झूमकर नाचीं गौहर खान , वायरल हुई वीडियो, जानें क्यों हो रही है तारीफ
टीवी की 'चंद्रकांता' ने खास अंदाज में किया फैंस को न्यू ईयर विश, दुनिया के सामने कह दी ये बात
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: तुलसी को खरी-खोटी सुनाएगी वृंदा, 6 साल बाद फिर से होगा महामिलन
Anupama Spoiler: चॉल में जिस्मफरोशी का धंधा चलाती है अनुपमा? होगी चप्पल से पिटाई, रजनी करेगी अपनी सहेली को बर्बाद
नए साल पर गंदी हरकत से बाज नहीं आया पाकिस्तान, ड्रोन से भारत में भेजा गोला-बारूद, अलर्ट पर एजेंसियां
10 साल की मिन्नतों के बाद मिला था बेटा, इंदौर के दूषित पानी ने ले ली 6 महीने के मासूम की जान
न्यूयॉर्क सिटी को मिला पहला मुस्लिम मेयर, जोहरान ममदानी ने कुरान पर हाथ रखकर ली शपथ
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्क्वाड का किया ऐलान, टीम में हुई इस धुरंधर खिलाड़ी की एंट्री
विजय देवरकोंडा ने लेडी लव रश्मिका मंदाना संग विदेश में किया न्यू ईयर का वेलकम? तस्वीरें हुईं वायरल