By: एबीपी न्यूज़ | Updated at : 01 May 2021 11:44 PM (IST)
हाथी मेरे साथी (फोटो - सोशल मीडिया)
साल 1971 में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) और तनुजा (Tanuja) की फिल्म हाथी मेरे साथी (Haathi Mere Saathi) रिलीज हुई थी. जो सुपरहिट रही. इस फिल्म में राजेश खन्ना को बेहद पसंद किया गया था. फिल्म के गानों ने भी खूब धमाल मचाया था लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजेश खन्ना ने ये फिल्म केवल एक वजह से साइन की थी और वो वजह वाकई दिलचस्प है. एक बंगला जो राजेश खन्ना खरीदना चाह रहे थे वो इस फिल्म को साइन करके आसानी से खरीद सकते थे. लिहाजा उन्होंने इस फिल्म को तुरंत ही हां कह दिया था.
ऐसे की थी फिल्म के लिए हां
बात फिल्म रिलीज से 2 साल पहले की थी. जब प्रोड्यूसर चिनप्पा देवर ये फिल्म बनाना चाहते थे. वो पहले संजीव कुमार के पास इस फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे थे, लेकिन उन्हें खुद पर वो रोल सूट नहीं किया तो उन्होंने प्रोड्यूसर को राजेश खन्ना का नाम सुझा दिया. लिहाजा चिनप्पा देवर राजेश खन्ना के पास पहुंच गए. उस वक्त राजेश खन्ना कार्टर रोड स्थित एक बंगले को खरीदना चाहते थे. जब चिनप्पा उनके पास पहुंचे तो उन्होंने तुरंत ही कह दिया कि वो फिल्म तो करेंगे लेकिन उन्हें उतनी फीस देनी होगी जितनी कीमत का वो बंगला है. खास बात ये रही कि चिनप्पा देवर भी इस शर्त को मान गए और इस राजेश खन्ना की झोली में ये फिल्म और वो बंगला दोनों ही आ गए.

तब राजेश खन्ना ने दी थी लगातार 16 हिट
ये वो दौर था जब राजेश खन्ना आराधना, आनंद जैसी सुपरहिट फिल्मों से स्टारडम के शिखर पर थे. उनकी लगातार 16 फिल्में हिट रही थीं और 16वीं फिल्म हाथी मेरे साथी ही थी. इस फिल्म को उम्मीद से ज्यादा लोगों ने पसंद किया. आज इस फिल्म को पूरे 50 साल हो चुके हैं. फिल्म के लीड एक्टर राजेश खन्ना हमारे साथ नहीं हैं लेकिन फिल्म की हीरोईन तनुजा आज भी फिल्मों में सक्रिय हैं.
ये भी पढ़ेः Nora Fatehi की इन तस्वीरों को देखकर कहेंगे 'Wow', नजर हटाने को नहीं करेगा दिल
'धुरंधर' में रणवीर सिंह का प्राइवेट पार्ट छूने वाला सीन नहीं करना चाहते थे 'लुल्ली डकैत', कहा- 'मैं घबरा गया था'
मोहनलाल की मां शांताकुमारी का 90 साल की उम्र में निधन, लंबे समय से थीं बीमार
अरबाज खान से तलाक पर मलाइका अरोड़ा ने किया रिएक्ट, कहा- 'मुझे बहुत जज किया गया, मुझे कोई पछतावा नहीं है...'
सोहा अली ने झटपट बनाया हेल्दी ग्रीन जूस, रेसिपी शेयर कर बताया इसे 'न्यू ईयर का तोहफा'
'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के इस खतरनाक विलेन की Naagin 7 में हुई एंट्री, तुलसी के बाद अब नागिन का करेगा जीना हराम
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ में शामिल होंगे राजनाथ सिंह और CM योगी, सुरक्षा के ऐसे हैं इंतजाम
Aviva Baig Religion: किस धर्म से ताल्लुक रखती हैं प्रियंका गांधी वाड्रा की होने वाली बहू अवीवा बेग?
पाकिस्तान क्रिकेट में फिर बड़ा फेरबदल, PCB ने अब इस दिग्गज को 'टेस्ट टीम' से बाहर किया; मचा बवाल
Battle Of Begums: बांग्लादेश में मिलकर लड़ीं हसीना और जिया, 'बेगमों' की दोस्ती में कैसे आई दरार; जानें पूरी कहानी