दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर अमित शाह की CM रेखा गुप्ता के साथ बैठक, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर हुई चर्चा
Delhi News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सभी से जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करने को कहा. रोहिंग्या और बांग्लादेशियों सहित महिला सुरक्षा, साइबर क्राइम समेत अन्य पहलुओं पर चर्चा हुई.

Delhi Latest News: दिल्ली बीजेपी सरकार गठन के के 8 दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार (28 फरवरी) को राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की. बैठक दिल्ली में कानून व्यवस्था की बेहतरी पर केंद्रित रही. दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस के बीच बेहतर तालमेल पर बनाने पर भी जोर दिया गया. साथ ही ये भी कहा गया कि अब क्राइम होने पर अधिकारियों की जनाबदेही तय होगी.
इसके अलावा, शुक्रवार की बैठक में रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के अवैध रूप से दिल्ली में रहने, महिला सुरक्षा, दिल्ली के डार्क स्पॉट पर पुलिस चौकसी बढ़ाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने, आर्गेनाइज्ड क्राइम नेटवर्क, साइबर क्राइम, अवैध अप्रवासियों और इंटर स्टेट क्रिमिनलस व गैंगस्टर्स के खिलाफ कार्रवाई जैसे मुद्दों पर पर भी चर्चा हुई.
कानून व्यवस्था को लेकर हुई बैठक में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा, केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, दिल्ली के स्पेशल सीपी विवेक गोगिया व अन्य अधिकारी शामिल हुए.
केंद्र और दिल्ली के बीच तालमेल को मिलेगा बढ़ावा
एचटी मीडिया ने दिल्ली पुलिस के अधिकारी के हवाले से कहा, "केंद्र और दिल्ली में एक ही पार्टी की सरकार होने से गृह मंत्रालय और सरकार के बीच बेहतर तालमेल होगा. अमित शाह खुद दिल्ली एनसीआर में क्राइम को काफी हद तक कम करने के इच्छुक हैं. आने वाले दिनों में इस तरह की और भी बैठकें होने की संभावना है. आने वाले दिनों में और भी समीक्षा बैठकें होने की संभावना है."
जीरो टॉलरेंस पर जोर
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस बैठक से पहले नवंबर 2024 में दिल्ली पुलिस मुख्यालय का दौरा किया था. उन्होंने शीर्ष अधिकारियों को सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए थे। उन्होंने क्राइम के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति पर जोर दिया था. साथ ही कहा था कि कानून और व्यवस्था बनाए रखने में कोई चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता को लिखी चिट्ठी, जानें क्या कहा?

टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL