'इजरायल-हमास जंग के बीच केरल ब्लास्ट बेहद गंभीर, मजहबी उन्माद का हो रहा समर्थन' | Samwaad
Episode Description
एबीपी लाइव पॉडकास्ट की खास पेशकश 'संवाद' पर राजनीतिक विश्लेषक अवधेश कुमार ने केरल विस्फोट पर अपनी राय रखी. केरल के एर्नाकुल में रविवार यानी 29 अक्टूबर को उस वक्त विस्फोट हुआ जब ईसाई समुदाय के यहोवा के साक्षी समूह की प्रार्थना सभा हो रही थी. हालांकि, इसमें डोमिनिक मार्टिन नाम के एक शख्स ने इसकी जिम्मेदारी ली है. उसने अपनी गिरफ्तारी से पहले फेसबुक लाइव कर इस विस्फोट के पीछे की वजह बताई. लेकिन ठीक इससे दो दिन पहले 27 अक्टूबर को केरल के ही मल्लापुर में फिलिस्तीन के समर्थन में एक रैली हुई थी, जिसमें हमास के एक नेता से वर्चुअली संबोधित किया था. इसकी वजह से खुफिया और जांच एजेंसी अलग-अलग एंगल से इस ब्लास्ट को देख रही है. एबीपी लाइव पॉडकास्ट पर राजेश कुमार के साथ आइये सुनते हैं पूरी चर्चा.
























